क्रिसमस और नववर्ष पर एक घंटे ज्यादा बिकेगी शराब!
आगरा, 15 दिसम्बर। शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष पर शराब की दुकानों को बंद करने के समय में एक घंटे की बढ़ोत्तरी कर दी है। 24, 25 और 31 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।
आबकारी विभाग ने यह फैसला शराब के शौकीनों की सुविधा और राजस्व बढ़ाने के मद्देनजर लिया गया है। इस बावत प्रदेश के सभी जनपदों में पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें प्रातःकाल 10 से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी। आम दिनों में शराब की दुकानें प्रातःकाल 10 से रात 10 बजे तक ही खुलती हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, साल 2024 की शुरुआत के जश्न में उत्तर प्रदेश के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। बीते साल 30 और 31 दिसंबर 2023 को यूपी में 700 करोड़ रुपए की शराब बिकी थीं। जबकि सामान्य दिनों में 150 से 170 करोड़ रुपए की ही शराब और बीयर बिकती है। इस साल की ही तरह पिछले साल भी सरकार ने क्रिसमस और नव वर्ष पर शराब की दुकानों को एक घंटे अतिरिक्त खोलने की अनुमति दी थी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments