ऑनलाइन परीक्षा के लिए अंडरगारमेंट में छुपा कर लाई मोबाइल फोन!!

आगरा, 23 दिसम्बर। शहर में असिस्टेंट मैनेजर की  ऑनलाइन परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी के अपने अंडरगारमेंट में मोबाइल फोन छिपाकर परीक्षा केंद्र पहुंचने और पेपर लीक कर दिए जाने का मामला सामने आया है। थाना सिकंदरा में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस महिला अभ्यर्थी ने कक्ष निरीक्षक से छिपाकर दो बार प्रश्न पत्र की फोटो खींचीं। फिर अपनी सहेली को भेज दीं। वहां से मिले जवाब को ऑनलाइन सब्मिट करने लगी। कक्ष निरीक्षक को अभ्यर्थी की गतिविधियों पर शक हुआ। उन्होंने पूछा, तो अभ्यर्थी ने नकल के आरोप नकार दिए। इसके बाद महिला अभ्यर्थी को दूसरे कमरे में ले जाकर तलाशी ली गई तो उसके अंडरगारमेंट में छिपा हुआ एक मोबाइल फोन मिला। 
यह घटना सिकंदरा में स्थित आईकॉन डिजीटल जोन की है। यहां असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए) के ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर बनाया गया था। यह परीक्षा एसआईडीबीआई एजेंसी करवा रही थी। शहर में यह इकलौता सेंटर था। यहां सिर्फ 22 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था।
रविवार को परीक्षा की पहली पाली में कोई नकल का मामला नहीं पकड़ा गया। लेकिन, दूसरी पाली में वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर मनीष कश्यप को एक लड़की की गतिविधियों पर शक हुआ। वह कंप्यूटर स्क्रीन से ज्यादा नीचे की तरफ देख रही थी। उन्होंने अभ्यर्थी से पूछताछ की। फिर महिला स्टाफ को बुलाकर बगल के कमरे में जांच करने को कहा।
जांच में मनीषा के अंडरगारमेंट के छिपा हुआ एक मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन में सर्च करने पर सामने आया कि मनीषा ने कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर खींचकर अपनी एक सहेली को भेजी था। वॉट्सऐप पर दोनों की चैट भी मिली, जिसमें सवाल के जवाब आए थे। इसके बाद पुलिस को बुला लिया गया। मनीष कश्यप की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार लिया। 
थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी सहेली की संलिप्तता की जांच चल रही है। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments