स्पाइसी ब्रेक: ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की श्रंखला में जोड़ा मनोरंजन का भी अध्याय

आगरा, 23 दिसंबर। ज्ञानवर्धन और मनोरंजन की जुगलबंदी को साथ− साथ लेकर चलने वाली स्पाइसी शुगर संस्था ने सोमवार को दयालबाग स्थित उपनिषद फार्म हाउस में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के मध्यम स्पाइसी ब्रेक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान सेहत का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं के साथ अन्य खेल भी रखे गए थे। गीत और संगीत की धुन और खेल की प्रतिस्पर्धा का संयोजन माहौल को उत्साह से लवरेज कर रहा था। हेल्दी फूड का सभी ने स्वाद चखा। कार्यक्रम में सोनाली खंडेलवाल, हरबानी, पूजा लूथरा, अंकिता गर्ग, साधना अग्रवाल, तनु बंसल, नेहा अग्रवाल ने आकर्षक और मनोरंजन गेम्स करवाए।
इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ रंजना बंसल ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थापक अध्यक्ष पूनम सचदेवा, चांदनी ग्रोवर और पावनी सचदेवा ने सभी सदस्याओं का स्वागत किया। 
सदस्याओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने कहा कि जीवन खट्टी मीठी उमंगों से भरा है। इस अवसर पर साधना भार्गव, स्वीटी लूथरा, संजना सरीन, रितु बजाज, नूतन बजाज, नीतू चौधरी, गरिमा, पुष्पा पोपटानी, शिखा जैन आदि उपस्थित रहीं। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments