रंगबाजी: पान मिलने में देरी हुई तो कर दी फायरिंग || दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने की घटना

आगरा, 12 दिसम्बर। हरीपर्वत थाना क्षेत्र की दिल्ली गेट पुलिस चौकी के पास एक युवक द्वारा रंगबाजी में पान की दुकान के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह युवक पान मिलने में देरी होने से नाराज था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने वृंदावन पान भंडार के नाम से दुकान है। बीती रात करीब पौने 12 बजे फुलट्टी बाजार निवासी प्रॉपर्टी डीलर शिवम भार्गव दिल्ली गेट पुलिस चौकी के सामने स्थित वृंदावन पान भंडार की दुकान पर पान खाने आया और वहां खड़े कुछ लोगों से पहले पान मांगने लगा।
दुकानदार ने कुछ देर रुकने को कहा। दो-तीन मिनट तक उसका पान तैयार नहीं हुआ तो वह कार से बाहर आ गया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे भगदड़ मच गई।
रंगबाज युवक की हरकत से डरे दुकानदार ने तुरंत पान दे दिया तो वह उसे खाने के बाद कार में बैठकर जाने लगा। इस बीच फायरिंग की आवाज पर सामने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरोगा अभिषेक ने आरोपी शिवम भार्गव को मौके से पिस्टल समेत दबोच लिया। कार को कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी शिवम भार्गव के विरुद्ध आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments