बड़ा हादसा टला, रेलवे पुल से उतरते ही ईदगाह डिपो की बस का ब्रेक फेल!
आगरा, 27 दिसम्बर। ईदगाह डिपो की एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से शहर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के ईदगाह डिपो की बस ईदगाह बस अड्डे से जयपुर जाने के लिए निकली ही थी कि खेरिया मोड़ से पूर्व रेलवे पुल से उतरते ही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस के ब्रेक फेल होने से चालक घबरा गया और बस को एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड के फुटपाथ पर ले गया। फुटपाथ से टकराकर बस बंद हो गई, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह हादसा सुबह करीब 11 बजे का है, जब आगरा-जयपुर के मध्य चलने वाली ईदगाह डिपो की बस डिपो से चलकर रेलवे पुल से उतरी ही थी कि अचानक ब्रेक फेल हो गए। घबराए चालक ने बस को सराय ख्वाजा एचपी पेट्रोल पंप के सामने वीआईपी रोड पर फुटपाथ पर घुसेड़ दिया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, फुटपाथ पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments