दो माह से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार, युवती के वीडियो बनाकर कर दिए थे वायरल
आगरा, 14 दिसंबर। युवती को ब्लैकमेल कर रेप करने के फरार आरोपी को पुलिस ने दो माह बाद दबोच लिया। पीड़ित युवती ने विगत 14 अक्टूबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, आरोपी तभी से फरार चल रहा था।
थाना ताजगंज में दर्ज कराये गए मुकदमे में युवती ने कहा था कि जनवरी, 2021 में उसे गांव बुढ़ेरा का कांता प्रसाद मिला था। वह ऋण दिलाने के लिए उसे बैंक ले गया। वहां कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराने के बाद बहाने से एक होटल में ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेसुध कर दिया और उसके साथ रेप किया। उसने युवती के वीडियो भी बना लिए।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कांता प्रसाद युवती को मिलने के लिए बुलाने लगा और उसका कई बार शोषण किया। मिलने से मना करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाल दिए। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी लम्बे समय से फरार था। गुरुवार को उसके घर आने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments