आगरा में टेंट व्यवसाय को अलग पहचान दिलाने वाले प्रमुख व्यवसायी अज्जू भाई का निधन
आगरा, 12 दिसम्बर। सजावट कार्यों से जुड़ी शहर की प्रमुख फर्म पुरुषोत्तम टेंट हाउस के स्वामी अजय कुमार गोयल (अज्जू भाई) का गुरुवार की सुबह छह बजे निधन हो गया। विजय नगर कालोनी स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
गजब के जीवट वाले और विनम्र व्यवहार के धनी अजय गोयल ने टेंट व्यवसाय में बड़े बड़े आयोजन कर विशिष्ट पहचान बना ली थी। जनकपुरी महोत्सव के भव्य महल और शादियों की शानदार डेकोरेशन में उन्होंने अन्य व्यवसायियों के लिए बड़ी लकीर खींच दी थी। शादी समारोहों में डेकोरेशन में हर बार कुछ नया लेकर आते थे। रामलीला महोत्सव में होने वाले जनकपुरी के जनक महल को भव्यता प्रदान करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने लगभग एक दर्जन बार जनकपुरी में जनक महल बनाए।
शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद उनके कार्य के प्रति लगन और मेहनत में कमी नहीं आई थी। अपने परिचितों से मुलाकात में उनका उत्साह गजब का रहता था। वे अपने पीछे दो पुत्रों राहुल और सचिन का परिवार छोड़ गए हैं, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके छोटे बेटे सचिन ने बताया कि अजय गोयल कुछ दिनों से दिल्ली गेट स्थित रवि हॉस्पिटल में भर्ती थे। विगत दिवस ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाकर वे घर लेकर आए थे। गुरुवार की सुबह अचानक उनका स्वास्थ्य फिर बिगड़ गया और उन्होंने देह त्याग दी।
____________________
Post a Comment
0 Comments