Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 06 दिसंबर। युवा दिवस अधिवक्ता संघ आगरा मंडल एवं दीवानी वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा शुक्रवार को भारत रत्न संविधान शिल्पी डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि "महापरिनिर्वाण दिवस" के रूप में मनाई गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा अधिवक्ता संघ मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने सामाजिक समानता, दलित अधिकारों, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्रा, सुरेश गौतम, आरपी सिंह, मुकेश निम, देव कुमार गौतम, सिकंदर सेहरा, सुरेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, अतुल कर्दम, राजेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, कृपाल वर्मा, देवेंद्र सिंह, ममता सोनी, रिंकू यादव, शांति स्वरूप शर्मा, मुन्ना लाल यादव, भरत सिंह, तीर्थराज, प्रवेंद्र मौर्य, देवेंद्र कुमार, डॉ मदन मोहन शर्मा उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 06 दिसंबर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरनिर्वाण दिवस मनाया गया। अंबेडकर पार्क के सामने नेहरू पार्क नगला पद्मा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर सभी कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया।
गोष्ठी में उपस्थित सभी कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा। गोष्ठी में चंद्रशेखर शर्मा सरपंच, कमलेश मिश्रा, हेमंत चाहर, रेखा रानी, नरेंद्र प्रधान यशपाल राणा, नवीन गर्ग सतेन्द्र दुबे, सचिन ऋषि, बीपी बघेल अमीचंद जाटव, पूरन यादव, सोमेश बघेल, हरीश शर्मा, जितेंद्र धनगर ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________
आगरा, 06 दिसंबर। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी गुरुपर्व गुरुद्वारा माईथान पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अखंड कीर्तनी जत्था के भाई जसपाल सिंह ने आसा दी वार का कीर्तन किया। विशेष रूप से पधारे भाई गुरविंदर सिंह रुद्रपुर वाले ने "एक गुरमुख परोपकारी विरला आया" का गायन किया। भाई हरजीत सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरु का ताल, भाई विजेंद्र सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा माईथान और स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा माईथान ने भी गुरुबाणी का गायन किया।
मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। कीर्तन दरबार में प्रधान कंवल दीप सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, रसपाल सिंह, प्रवीन अरोरा, कुलविंदर सिंह बाबा, सतविंदर सिंह, रोहित कत्याल, राना रंजीत सिंह, परमजीत सिंह मक्कड़, बंटी ओबराय, बबलू, अर्शी, रविंदर ओबराय, परमजीत सिंह सरना, गुरमीत सिंह सेठी, वीरेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह पाली, सतनाम सिंह, निरवेर सिंह उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 06 दिसंबर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में यूपीपीसीएल कार्मिकों के संभावित धरना प्रदर्शन व हड़ताल को लेकर जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों, उत्पादन, पारेषण व वितरण से जुड़ी निजी एजेंसियों, टोरंट आदि के पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जनपद में शहर में टोरंट लिमिटेड द्वारा विद्युत वितरण, अनुरक्षण का कार्य किया जाता है तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 114 विद्युत सब स्टेशन द्वारा विद्युत वितरण का कार्य संपन्न किया जाता है। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा संभावित धरना प्रदर्शन वह हड़ताल के दृष्टिगत सभी पहलुओं पर विचार किया गया तथा तदसंबंधी तैयारियों पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सभी वैकल्पिक इंतजाम व व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों को कोई परेशानी न हो के दृष्टिगत सभी अनुरक्षण सामग्री, ट्रांसफार्मर तथा रिजर्व कार्मिकों की व्यवस्था करने तथा इस हेतु रिटायर्ड विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कार्मिकों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि से भी कार्मिकों आदि की आकस्मिक व्यवस्था को तैयार रखने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण वितरण क्षेत्रों में अबाध आपूर्ति, अनुरक्षण कार्यों हेतु निजी एजेंसियों/टोरंट आदि को भी आकस्मिक स्थिति में रिजर्व मैन पॉवर की व्यवस्था तैयार रखने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में संभावित धरना, प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु ब्लॉक_बी कमलानगर में कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा दूरभाष स. 9193303132 जारी किए जाने को निर्देशित किया।
बैठक में डीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता कपिल सिंघवानी, पॉवर से शैलेश देसाई वाइस प्रेसिडेंट टोरंट लिमिटेड, संजय कुमार उपाध्यक्ष (तकनीकी), भूपेंद्र सिंह पीआरओ टोरंट लिमिटेड, प्रिंसिपल आईटीआई व राजकीय पॉलिटेक्निक तथा सभी अधीक्षण अभियंता, निजी एजेंसियों के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments