Agra News: खबरें आगरा की....

श्री चित्रगुप्त विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव
आगरा, 03 दिसंबर। श्री चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत गणेश वंदना और स्वागत गान हुआ। छात्रों के द्वारा राम आयेंगे......की शानदार प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग शुरूआत की। राजस्थान का लोकनृत्य घूमर..... ढोला रे डोला रे..... ढोल बाजे..... की प्रस्तुति छात्र-छात्रा द्वारा की गई। नाटक जैसी करनी वैसी भरनी... देखकर सभी अभिभूत हुए।
इससे पहले मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, जितेंद्र चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता योगेश कुलश्रेष्ठ ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ जी सी सक्सेना एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आर पी शर्मा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक बी पी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार कुलश्रेष्ठ, विकास कुलश्रेष्ठ , अनुपम कुलश्रेष्ठ, मधु प्रकाश कुलश्रेष्ठ ने अतिथिगणों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सीपी सिंह ने समस्त अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेजर विवेक वीर सिंह, डॉ राम अवतार,  पंकेश भदौरिया, जग्गी लाल वर्मा, प्रशांत सिंह, डी के सिंह, राघवेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, संजय पुंडीर, अनिल कुलश्रेष्ठ, जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 
_____________________________________
टीबी मरीजों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आगरा, 03 दिसंबर। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए मंगलवार को यूपीएचसी हरीपर्वत वेस्ट (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में टीबी मरीजों ने पौधरोपण करके संदेश दिया। टीबी मरीजों ने कहा अब हम अन्य लोगों को भी अपने आसपास पेड़ों की रक्षा करने और नए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण हम सभी के लिए हितैषी है और बीमारों को स्वस्थ करने के लिए दवा के रूप में कार्य करता है। टीबी मरीजों को भी स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण की आवश्यकता होती है। टीबी मरीजों ने पौधरोपण करके एक नई पहल की शुरूआत की है, जो कि सराहनीय है। यूपीएचसी हरीपर्वत वेस्ट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीनम चतुर्वेदी ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में हमने अपने टीबी मरीजों को विशिष्ट अतिथि बनाया और उनसे पौधरोपण कराया। 
_____________________________________
जिला भाजपा की कार्यशाला सम्पन्न
आगरा, 03 दिसंबर। भाजपा जिला इकाई की कार्यशाला जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में हुई।
संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत सक्रिय सदस्यता एवं सगठनात्मक चुनाव पर आयोजित कार्यशाला में जिला चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव , जिला प्रभारी अमित बाल्मीकि ,एम एल सी विजय शिवहरे (प्रदेश मंत्री), विधायकगण छोटेलाल वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, प्रदीप भाटी (चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक ), सदस्यता एवं जिला सह चुनाव अधिकारी शिवकुमार "प्रमुख" , संजय चौहान, संतोष कटारा उपस्थित रहे।
_____________________________________
कंपनी एवं एलएलपी प्रावधानों पर परिचर्चा की जाएगी प्रत्येक माह
आगरा, 03 दिसंबर। न्यू मार्केट, जीवनी मंडी स्थित चैंबर सभागार में एनालिसिस आफ कंपनीज एंड एलएलपी (कंपनी और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप पर विश्लेषण) नामक एक सेमिनार का आयोजन चेंबर अध्यक्ष  अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस सेमिनार में कंपनी अधिनियम एवं एलएलपी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत परिचर्चा की गई। कंपनी अफेयर्स प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीएस अनुज अशोक ने कंपनी रजिस्टर्ड करने एवं एलएलपी फर्म बनाने के बारे में बताया कि एलएलपी फर्म बनाने के क्या लाभ है। कंपनी एवं एलएलपी फर्म के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए? 
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग द्वारा किया गया। सेमिनार में कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सदस्य अनिल अग्रवाल, योगेश जिंदल, अनुज विकल, विजय गुप्ता, आशीष गर्ग, गौतम गुप्ता, राम रतन मित्तल, हर्षित अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शुभम बंसल उपस्थित थे।  
_____________________________________
कार्य में लापरवाही पर 
सफाई नायक निलंबित
आगरा, 03 दिसंबर। कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने एक सफाई नायक को निलंबित कर दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विगत दिनों वार्ड 14 कछपुरा के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर सफाई नायक के निलंबन की संस्तुति की थी।
निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा संजीव वर्मा द्वारा वार्ड में कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट पाया गया था। नालियों में सिल्ट भरा हुआ था। वार्ड में तैनात 35 सफाई मित्रों में से 26 सफाई मित्र ही कार्य पर उपस्थित पाये गये थे। पूछे जाने पर सफाई नायक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया था। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की। इसी को देखते हुए सफाई नायक सरन लाल वार्ड 14 कछपुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबन की संस्तुति की गयी।
_____________________________________
प्रांतीय सम्मेलन की रूपरेखा तय की
आगरा, 03 दिसंबर। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ बैठक सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में प्रदेश सलाहकार विनोद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया एवं 28 दिसम्बर को प्रांतीय सम्मेलन हेतु अयोध्या चलने की रूपरेखा तैयार की गयी।
बैठक में जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह, जिलामंत्री धनी सरन, जिला कोषाध्यक्ष रत्नेश सिंह, नीरज सिंह, वीरेश कुमार, जितेंद्र सिंह , सुभाष चंद्र, राजू , अनुभव शर्मा, रुस्तम ने प्रतिभाग किया। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments