Agra News: खबरें आगरा की.....

नंदिनी जीवनदायिनी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
आगरा, 27 दिसंबर। नंदिनी जीवनदायिनी ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को पत्थर घोड़ा की सराय स्थित कॉलोनी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह रहीं। महापौर ने कहा कि सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने की पहल सराहनीय है। उन्होंने ट्रस्ट की मुख्य सेविका नंदिनी सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना  करते हुए कहा कि युवा समाजसेवा के कार्य में आगे आकर समाज को नई दिशा दिखा रहे हैं। इस दौरान नंदिनी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी टीकम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
______________________________________
डॉ. पंकज मित्तल बेस्ट केमिस्ट्री टीचर अवॉर्ड से सम्मानित
आगरा, 27 दिसंबर। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज मित्तल को देश की प्रतिष्ठित संस्था रसायन शास्त्र शिक्षकों का संघ (एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स) द्वारा श्री अनुपम सिन्हा बेस्ट केमिस्ट्री टीचर अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के तहत डॉ. मित्तल को ₹5000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार मिजोरम यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय अधिवेशन रसायन शास्त्र शिक्षकों का संघ 2024 के दौरान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मिजोरम के शिक्षा मंत्री श्री वानलालथलाना थे। 
______________________________________
मेहंदी उत्सव में महिलाओं ने मचाया धमाल
आगरा, 27 दिसंबर। गिरिराज जी सेवा मण्डल परिवार की ओर से गोवर्धन में 29-30 दिसम्बर को आयोजित हो रहे 16वें दिव्य छप्पन भोग महोत्सव से पहले शुक्रवार को विजय नगर स्थित पुरुषोत्तम ग्रीन में मेहंदी उत्सव मनाया गया।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर गिरधर के नाम की मेहंदी लगवा कर की। महिलाओ ने मेहँदी लगवालो जी मिल कर सारे गिरधर नाम की.., आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो..., गिरवर नाम की मेहंदी रचाकर घूँघट में शरमाऊ गी.., राधा रानी के गौरे गौरे हाथ, मेहँदी खूब रची.., बन के दुल्हनियां श्याम धनी की ब्रिज नगरी जाऊगी... जैसे एक से बढ़कर एक भजनो पर महिलाओ ने जमकर नृत्य किया। 
______________________________________
अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग में 31 गाड़ियां अवरुद्ध
आगरा, 27 दिसंबर। खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 से 27 दिसंबर तक अवैध खनन परिवहन और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 31 गाड़ियों को अवरुद्ध किया, जिनसे राज्य सरकार को लगभग 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन करने वालों के लिए चेतावनी बनकर उभरी है।
खनन विभाग के सक्षम अधिकारी, मिथिलेश कुमार पांडे ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कुल 31 गाड़ियों को अवरुद्ध किया गया। इसमें 9 वाहन पहले दिन और 22 वाहन दूसरे दिन पकड़े गए थे। इन गाड़ियों को संबंधित थाना परिसर में खड़ा किया गया और इन पर उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
______________________________________
किसान नेताओं ने गले में डाल लिए फंदे, पुलिस ने बचाया 
आगरा, 27 दिसंबर। सीडीओ कार्यालय पर धरना दे रहे दो किसान नेताओं ने शुक्रवार को अपने गले में फंदे डालकर फांसी पर झूलने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल इन दोनों के गले से फंदे निकालकर दोनों को ऐसा करने से रोक लिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान और थानाध्यक्ष हरीपर्वत ने किसान नेताओं से वायदा किया कि जल्द उनकी मांगों को लेकर कार्रवाई होगी। इधर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कल से जल भी त्याग देने का ऐलान किया है।
किसान पिछले पांच दिन से धरना दे रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले वे दो अन्य बुजुर्ग किसानों के साथ अस्पताल से निकलकर धरनास्थल पर पहुंच गए थे।
अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के स्तर से कोई हलचल होते न देख आज किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह और श्याम सिंह चाहर ने धरनास्थल के पास ही पेड़ पर रस्सी से फंदे बनाये और अपने गले में डाल लिए। यह देख धरनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी दौड़ते हुए दोनों के पास पहुंचे और दोनों के गले से फंदे निकाल दिए।
किसान नेताओं द्वारा गले में फंदे डाले जाने की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत किसानों से वायदा किया कि 21 सहकारी समितियों के गोदामों में हुए घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। घोटाले का भी जल्द खुलासा हो जाएगा।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments