Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 23 दिसंबर। जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं पोस्ट एण्ड टेलीकाॅम प्रकोष्ठ के चेयरमैन गिरिश चन्द गोयल की संयुक्त अध्यक्षता में बीएसएनएल के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महाप्रबंधक (टेलीफोन) श्याम सिंह और तकनीकी ज्ञाताओं ने व्यापार में दिन प्रतिदिन प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के बीएसएनएल टूल्स/एप्स जैसे टोल फ्री, सिप ट्रंकिंग, पी2पी, आईडीसी सर्विसेज, डार्क फाइबर, आईओटी एम2एम, इंटरनेट लीज्ड लाइन, वाईफाई कैंपस, बल्क पुश एसएमएस, एमपीएलएस वीपीएन की जानकारी प्रदान की। महाप्रबंधक द्वारा कार्यशाला के दौरान चैम्बर को टोल फ्री नम्बर प्रदान करने की भी घोषणा की गई।
अधिकारियों द्वारा जिन सर्विस की जानकारी दी गई वे इस प्रकार है: एफटीटीएच, टोल फ्री, इंटरनेट लीज लाइन, वाईफाई, हाॅट स्पाॅट, मोबाइल पीआरआई, आईएफटीवी की भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बीएसएनएल की ओर से उप महाप्रबन्धक आर. पी. शर्मा , पीयूश द्विवेदी, अनुपम दुबे, सहायक महाप्रबन्धक बी. डी. रावत, गौरव सानयाल, पी. के. सक्सेना, ललित कुमार, एसडीएफ प्रदीप सिंह, संजोग कुमार, यतेन्द्र सिंह, उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक का सञ्चालन प्रमोद गोयल द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष के. के. पालीवाल, मुकेश अग्रवाल, सदस्यों में योगेश जिन्दल, शैलेन्द्र बंसल, सुनील गर्ग, पंकज शर्मा, जय किशन गुप्ता, गोपाल खंडेलवाल, अपूर्वा मित्तल, ललित प्रसाद, संजय अरोरा, दीप गोयल, नासिर अली, कौशलेन्द्र सिंह, नितिन बंसल, मो. बिलाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, शांतनु वार्ष्णेय, सचिन गर्ग उपस्थित थे।
_________________________________________
आगरा, 23 दिसंबर। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अधीनस्थों के साथ ईदगाह और एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। रैन बसेरों के केयर टेकर मुकेश कुमार गोला को उन्होंने निर्देश दिये कि ठंड में रात्रि के समय यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं।
उन्होंने कहा कि सर्दी लगातार तल्ख हो रही है ऐसे में रैन बसेरों में पर्याप्त गद्दों और रजाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के अलावा गर्माहट के लिए हीटर चालू अवस्था में रहें। इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। अपर नगरायुक्त ने देर शाम आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कालेज इंमरजेंसी स्थित रैन बसेरे में तीस व्यक्तियों ठहरने की व्यवस्था है जिनमें आधा दर्जन बेड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार से इतनी ही क्षमता ईदगाह और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों की भी है। यहां भी महिलाओं के ठहरने के अलग से व्यवस्था की गई है।
नगर में यहां पर नगर निगम के हैं स्थाई शेल्टर होम
राजामंडी रेलवे स्टेशन,खंदारी चुंगी चौकी,पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड, धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड,चंगु्री चौकी देवरी रोड, छलेसर गाटा संख्या 239 के निकट,छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड,नगर निगम जोनल आफिस लोहामंडी,ताजगंज में तांगा स्टैंड के पास,रैन बसेरा मोती कटरा और पीर कल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास
_________________________________________
आगरा, 23 दिसम्बर। कैलाश महादेव मंदिर घाट पर सोमवार की शाम यमुना माता की आरती की गई। कल—कल बहती यमुना मां को देख लोग आनंदित हो रहे थे।
कैलाश मंदिर घाट पर मां यमुना की आरती के आयोजक श्री बांके बिहारी एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मां यमुना की आरती श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। इस तरह की भव्य आरती न केवल धार्मिक आयोजन को बल देती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नदी की स्वच्छता का संदेश भी देती है।
इस दौरान गौ माता को कंबल भी ओढ़ाए गए। कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी ने बताया कि ठंड के मौसम में बेजुबान जानवरों की देखभाल करना एक प्रेरणादायक कार्य है। गब्बर राजपूत,अभिषेक गर्ग,अरूण श्रीवास्तव, लंकेश दीपक सारस्वत, निक्की भगत,मनोज शर्मा, पंकज गौतम,हरीश सिंह उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 23 दिसम्बर। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व से पूर्व पांच जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के संदर्भ में सोमवार को अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार ने सिक्ख समाज के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की।
बैठक में सुरेंद्र यादव अपर नगर आयुक्त नगर निगम, पंकज भूषण पर्यावरण अभियंता, गोविंद सारस्वत एवं कुश मल्होत्रा टोरेंट पावर, शुभम कुमार बबाक, धर्मेंद्र कुमार लांबा एस एच ओ कोतवाली आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व सम्मति बनी कि इस बार का नगर कीर्तन कार्यक्रम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जीरो वेस्ट किया जाएगा। नगर कीर्तन में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी,बीचलित शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पंचवर्क आदि पर जोर दिया। बैठक में सिक्ख समाज से गुरुद्वारा माईथान से प्रधान कँवलदीप सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, गुरुद्वारा गुरु के ताल से ग्रंथी अजायब सिंह टीटू,चेयरमैन परमात्मा सिंह ,समन्वयक बंटी ग्रोवर, गुरुद्वारा बालूगंज से प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, सचिव राजेंद्र सिंह मिट्ठू, वात्सल्य उपाध्याय, पाली सेठी, वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सिंह सेठी, महंत हरपाल सिंह, राना रंजीत सिंह, हरजोत सिंह, जसबीर सिंह जस्सी, हरपाल सिंह,संत सिंह, बबलू अर्शी, रविंदर सिंह ओबरॉय, अवतार सिंह, कमलजीत कौर, वीरेंद्र सिंह, जसबीर सिंह अरोरा, हरमिंदर पाल सिंह पाली, प्रवीन अरोरा, हरपाल सिंह गुरु पंथ के दास, अशोक चोपड़ा, पवनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 23 दिसम्बर। होटल क्लार्क्स शिराज ने टीयर्स और चिराग स्कूल के विशेष बच्चों के साथ मिलकर आने वाले नए वर्ष और क्रिसमस के त्यौहार का गर्मजोशी से स्वागत किया,।
चिराग और टीयर्स स्कूल के बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया, बच्चों ने कई प्रकार के डांस की प्रस्तुतियां दी। गायन और केसीओ वादन भी किया। होटल के उपाध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने टीयर्स स्कूल की छात्रा पूनम को नकद पुरस्कार भी दिया।
बच्चों ने हूपला भी खेला और कई पुरस्कार भी जीते।
चिराग स्कूल से प्रिंसिपल भावना सिंह और टीयर्स स्कूल से शिप्रा सक्सेना उपस्थित थी। कार्यक्रम का सञ्चालन अनिल शर्मा ने किया। होटल के प्रबंधक मंडल से दिनेश तिवारी, स्वामी अरोरा, शम्भू सिन्हा, हेमंत कुमार, राहुल गुप्ता और रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments