Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 21 दिसम्बर। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से शनिवार को श्रीमन:कामेश्वरनाथ मंदिर से आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया गया। सबसे आगे महाराष्ट्र के ढोल-नगाड़ों के साथ चलती गणेश जी की झांकी, शहनाई वादन पर निकलती सतरंगी फूलों से सजी रामलाला की झांकी, मुख्य आकर्षण के रूप में साधु संतों द्वारा 'चलो कुम्भ' का निमंत्रण देती झांकी, कलाकारों द्वारा संजीव प्रस्तुति देती वानर सेना के साथ सालासर बालाजी की झांकी और मुख्य डोले के रूप में क्षीरसागर के स्वरूप में शेष नाग पर ठाकुर जी के दर्शन की झांकी इस यात्रा में शामिल रहीं। यात्रा के माध्यम से 29-30 दिसम्बर को होने जा रहे 16वें दिव्य छप्पन भोग महोत्सव का निमंत्रण शहरवासियों को दिया गया।
आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कार्णि आश्रम के मुखिया हरिओम, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महन्त कपिल नागर, मन कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, संरक्षक रविंद्र गोयल और अध्यक्ष अजय सिंघल ने श्री गिरिराज जी की आरती की। शोभायात्रा रावतपाड़ा श्री मनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर जौहरी बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, फुलट्टी बाजार, किनारी बाजार होते हुए पुनः रावतपाड़ा पर समापन किया। विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संस्था द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। माखन-मिश्री का प्रसाद और निमंत्रण पत्र राहगीरों को वितरित किए गए।
दीपकों और कालीन से फुलट्टी चौराहा से सेब का बाजार तक सजाया गया। 21 विद्धवान वेदाचार्यो द्वारा स्तुतिगान एवं 551 थालों से गिरिराजधरण की महाआरती उतारी गयी। महामंत्री विजय अग्रवाल ने बताया कि 26 को भट्टी पूजन, 27 दिसम्बर को मेहँदी उत्सव में महिलायें गिरिराज की के नाम की मेहंदी लगाएंगी। 29 को गोविन्दाभिषेक गोपाल सहस्त्रानाम पाठ गोवर्धन पर्वत की दुग्धधार परिक्रमा, और 30 को साधु की सेवा, गिरिराज महाराज के शृंगार दर्शन, 11 हजार किलो व्यंजनों का छप्पन भोग, भंडारे और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
____________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। राजस्थान की खाटू नगरी रिंगस में श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भाेग का आयोजन संपन्न हुआ। दो दिवसीय आयोजन के द्वितीय दिन प्रधान गेस्ट हाउस से खाटू श्याम जी मंदिर तक छत्र यात्रा निकाली गयी। सभी श्याम सेवक पदयात्रा करते हुए बारी− बारी से सवा किलो वजन के चांदी के छत्र को सिर पर धारण कर चल रहे थे। भक्ति भाव से पूर्ण मनोस्थिति को बैंड बाजों की धुन पर गूंज रहे भजन और अधिक उत्साहित− उर्जित कर रहे थे। श्याम सेवक परिवार द्वारा अर्पित जड़ाऊ पोशाक में रंग बिरंगे फूल बंगले से सज्जित खाटू नरेश छप्पन भाेग के मध्य दर्शन दे रहे थे।
इससे पूर्व शुक्रवार देर रात तक रिंगस के कला भवन में रजनी राजस्थानी के मधुर कंठ से निकले भक्तिमय भजनों पर देर रात तक श्याम भक्त झूमते रहे।
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसंबर को कोठी मीना बाजार, आगरा में सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विराट भजन संध्या होगी। श्याम प्रेमी वृंदावन की पूर्णिमा दीदी के भावपूर्ण भजनों का आनंद ले सकेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से अजय बंसल, अजय अवागढ़, आलोक अग्रवाल, गौरव बंसल, रमेश अग्रवाल नमक, विकास गोयल, विपिन बंसल, पंकज अग्रवाल, अनूप गोयल, आकाश अग्रवाल, अनूप गोयल, संजय अग्रवाल, अमित गोयल, मनीष बंसल, दिनेश अग्रवाल, रोहित गोयल आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। ताजमहल के दक्षिणी गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिर गया। कुछ समय पहले ही दक्षिणी गेट पर मरम्मत का काम हुआ था। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। पत्थर गिरने से मलबा गेट के पास ही फैल गया। पास में ही दक्षिणी गेट लिखा पत्थर लगा हुआ है। बताया गया है कि जिस समय पत्थर गिरा, उस समय वहां कोई पर्यटक मौजूद नहीं था। एएसआई अधिकारियों का कहना है कि इसकी मरम्मत करा दी जाएगी। मरम्मत कार्य लगातार चलता भी रहता है। जहां कमी होती है। वहां ठीक करा दिया जाता है।
____________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। एमडी जैन इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार के परिणाम इस प्रकार रहे।
कबड्डी सब जूनियर वर्ग में सन्मति हाउस ने वर्धमान हाउस को 13=7से हराया। जूनियर वर्ग में महावीर हाउस ने अतिवींर हाउस को 12=5 से हराया। सीनियर वर्ग में सन्मति हाउस ने महावीर हाउस को 14=9 से हराया।
टेनिस बॉल क्रिकेट में फाइनल 12वीं इंग्लिश मीडियम ने 11वीं हिंदी मीडियम को हराया। कक्षा 10 ने 9 को हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य जी एल जैन और उप प्रधानाचार्य डॉ संजय गर्ग ने किया।
____________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। ताज नगरी की धरती पर स्नो फॉल का आनंद। छोटी− छोटी नन्हीं उंगलियों ने जब रुई को बर्फ समझ छुआ तो रोमांचित हो उठे। इसके बाद परियों की कहानी की तरह आकाश के रास्ते धरती पर उतरे सेंटा क्लॉज और बच्चों में बांटे ढेरों उपहार। कुछ अलग और हटकर अंदाज में मनाया गया शास्त्रीपुरम स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव।
शनिवार को युलटाइड फैनटेसी थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में सबकुछ बहुत हटकर था। भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी छोटी खुशियां तलाशने के उपाय सहित दूसरों की सहायता कर खुशियां प्रदान करने का भाव मन को कितना सुकून देता है, इस थीम पर हुयी नृत्य नाटिका का बच्चों ने आनंद लिया। बच्चों ने टाउन स्क्वायर की कहानी को जैसे अपने अभिनय कौशल से जीवंत सा कर दिया। नाटिका का समापन जैसे ही हुआ अचानक रोप वे से धरती पर सेंटा क्लॉज का आगमन हुआ। उपहारों की बारिश करते हुए सेंटा क्लॉज के स्वरूप ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए डांस किया। रंग बिरंगे वस्त्रों में सजे बच्चे अपनी अपनी प्रस्तुतियों से मंत्र मुग्ध करते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अमित अग्रवाल, चेयर पर्सन शाहिना अमीन और निदेशक नौशीन शादाब ने किया।
प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने बताया कि 'यूलटाइड फैनटेसी' थीम एक विचित्र शहर का वर्णन करती है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे शहर के प्रतिनिधि से कहते हैं कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तो सभी छोटे-छोटे उपाय ढूंढते हैं काम को पूरा करने के लिए लेकिन हमारा छोटा सा शहर यह दर्शाता है कि हाथ की कारीगरी कितना महत्व रखती है। इस अवसर पर नंदिनी मित्तल, अमीर खान, मुस्कान यादव, गोविंद गुप्ता , सिमरनजीत कौर, आदित्य गुप्ता, इशिका मित्तल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।
_______________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। जिला/शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के संयुक्त नेतृत्व द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगने की मांग की।
इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार बिट्टू शहर अध्यक्ष, अमीचंद जाटव जिलाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार चिल्लू, लक्ष्मी नारायण सिंह, ताहिर हुसैन, अनुज शिवहरे, अज़हर वारसी, सतेंद्र कैम, चौधरी बच्चू सिंह, मधुरिमा शर्मा, विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, भूरी डंपी, अरसद अहमद, सोनू कन्नौजिया, अनिल कुमार सिंह, बंटी खान रंगरेज़, अभय सिंह, हबीब कुरैशी, शुगम शिवहरे, गीता सिंह, विकास भारती, लब्बू पंडित, सुभाष उपाध्याय, बांके लाल, लता आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 21 दिसम्बर। एडीसीपी यातायात हिमांशु गौरव ने सदर कैंट क्षेत्र में मेट्रो निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान, दोनों अधिकारियों ने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों को यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।अधिकारियों ने सड़क परिवहन और मेट्रो कार्य के बीच तालमेल पर जोर दिया। आगरा मेट्रो के काम की प्रगति पर नजर रखने और नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए नियमित निरीक्षण और अपडेट दिए जा रहे हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments