Agra News: खबरें आगरा की......

उपलब्धि: एस.एन. में आर.आई.आर.एस. पर सजीव ऑपरेशन
आगरा, 18 दिसंबर।  एस.एन. मेडिकल कॉलेज में एक अत्याधुनिक व नवीनतम तकनीक रेट्रोग्रेड इंट्रारेनल सर्जरी (RIRS) पर आधारित सजीव ऑपरेशन और हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसने चिकित्सा क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की।
इस वर्कशॉप का आयोजन सर्जरी और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रशांत लवानिया के नेतृत्व में किया गया। प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. यजवेंदर प्रताप सिंह राणा (बीएलके–मैक्स अस्पताल, दिल्ली) अतिथि संकाय सर्जन के रूप में उपस्थित रहे।  
डॉ. प्रशांत लवानिया ने वर्कशॉप के दौरान कहा, "RIRS पत्थरों को बिना किसी चीरे और चीर-फाड़ के निकालने की सबसे उन्नत तकनीक है। इसमें लेजर का इस्तेमाल कर गुर्दे के अंदर मौजूद पत्थर को चूर्ण किया जाता है। यह प्रक्रिया न केवल दर्द रहित है, बल्कि मरीज बहुत कम समय में पूरी तरह ठीक हो जाता है।"* उन्होंने इस तकनीक को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि यह मरीजों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।  
प्राचार्य  एवम् डीन प्रोफेसर डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, "RIRS जैसी उन्नत तकनीक अब एस.एन. मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है, जो पहले सिर्फ बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों और एम्स जैसे संस्थानों तक सीमित थी। इससे आगरा और आसपास के इलाकों के मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली या जयपुर जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि लगभग साल भर में विभाग में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो जाएँगीं जिससे मरीजों को बहुत लाभ होगा।
कार्यक्रम में चिकित्सा जगत के कई दिग्गज चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। सत्रों की अध्यक्षता करने वाले विशेषज्ञों में डॉ. मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. जूही सिंघल, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. जेपीएस शाक्य, डॉ. अंकुश गुप्ता, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. प्रदीप देब, डॉ. करण आर. रावत, डॉ. विजय त्यागी और डॉ. अभिषेक पाठक शामिल थे।
_______________________________________
एस एन मेडिकल कॉलेज ने एक और जटिल सर्जरी से बचाई जिंदगी
आगरा, 18 दिसम्बर। एस एन मेडिकल कॉलेज ने एक और जटिल सर्जरी से एक मरीज जिंदगी बचाई।
55 वर्षीय नरेंद्र पाल सिंह, फिरोजाबाद निवासी, पेशे से चूड़ियों का काम करते हैं। एक भयानक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी छाती पर ऑटो गिरने से सभी बाईं पसलियां कई जगह से टूट गईं (Flail Chest) और टूटी हुई हड्डियों के टुकड़े फेफड़ों में घुस गए, जिससे फेफड़ों में खून भर गया और उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई। वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार गिरता जा रहा था।
एस एन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन डॉ. सुशील सिंघल और उनकी विशेषज्ञ टीम ने बिना समय गंवाए आपातकालीन सर्जरी का निर्णय लिया। इस जटिल चार घंटे की सर्जरी में मरीज के फेफड़ों की मरम्मत (Lung Repair) की गई और सभी टूटी हुई पसलियों की प्लेटिंग (Artificial Ribs Fixation) कर मरीज को नई जिंदगी दी गई।
कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. सुशील सिंघल ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज को एक दिन आईसीयू में निगरानी में रखा गया और 14 दिनों की गहन देखभाल के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज, नरेंद्र पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और सामान्य जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।
_______________________________________
देश की आजादी में अल्पसंख्यक वर्ग का बड़ा योगदान- सिराज कुरैशी 
आगरा, 18 दिसम्बर। हर साल की तरह इस साल भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गय।
संस्था के अध्यक्ष समी आगाई ने भाषण में कहा कि आज तक अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से महरूम रखा गया  है। हर सियासी पार्टियां अल्पसंख्यक वर्ग को केवल अपना वोट बैंक समझते हुए वोट का हकदार समझती आ रही है। इसी संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि देश की आजादी में अल्पसंख्यक वर्ग का बड़ा योगदान रहा है। सियासी पार्टियों को अल्पसंख्यक वर्ग के योगदान को भूलना नहीं चाहिए और उनके वोट का लालच त्याग कर, उनको उनका अधिकार दिलाने चाहिए, यह मेरी सियासी पार्टी के पदाधिकारियों से अपील है।  उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग पर होने वाले अत्याचारों के संबंध में वहां के शासनाध्यक्ष से बात करें। भारतीय मुस्लिम विकास परिषद और हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा गया है। इस दौरान इरफान सलीम, ग्यास कुरैशी, जिया उद्दीन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
कंगना नहीं हुई हाजिर, अगली सुनवाई के लिए दो जनवरी की तिथि की नियत
आगरा, 18 दिसम्बर। स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को भी हाजिर नहीं हुई और न ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता हाजिर हुआ। वादी रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया राम दत्त दिवाकर राकेश नौहवार राजेंद्र गुप्ता धीरज सत्य प्रकाश सक्सेना बी एस फौजदार अजय सागरसहितदर्जनोअधिवक्ताओं ने कोर्ट में लिखित बहस एवं कंगना के बयान से संबंधित सबूत कोर्ट में प्रस्तुत किया। बहस में कोर्ट को बताया गया कि कंगना ने कोर्ट के दो बार के नोटिस प्राप्त होने तथा जानकारी होने पर भी कोर्ट के आदेश अवमानना की है। कोर्ट ने बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए दो जनवरी, 2025 की तिथि नियत कर दी है।
_______________________________________
एनबीसी बियरिंग ने की ऑटो रिटेलर्स मीट
आगरा, 18 दिसम्बर। सी के बिरला ग्रुप की एक बियरिंग कंपनी नेशनल इंजिनियरिंग कंपनी ने ऑटो मीट का आयोजन कर ऑटोमोबाइल रिटेलर्स को नए बीयरिंग्स प्रोडक्ट की जानकारी दी गई।
कंपनी के दीपेश पांडे रीजनल मैनेजर द्वारा सभी के प्रश्नों का उत्तर और कंपनी के इतिहास के बारे में जानकारी दी। संजय शर्मा और शोभित नेगी, ऑटो ट्रेडर के राजीव गुप्ता, नारंग मशीन स्टोर के राकेश नारंग, शिवाज नारंग, पदमचंद के विदित बंसल ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments