Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 16 दिसंबर। भारतीय बोगनविलिया सोसायटी के तत्वावधान में बागवानी क्लब के सहयोग से आयोजित बोगनविलिया प्रदर्शनी का उद्घाटन पर्यावरण एक्टिविस्ट बृज खंडेलवाल, डॉ. शरद गुप्ता और प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने किया।
ताज महल के पास बोगनविलिया पौधों की इस प्रदर्शनी का आयोजन करने वाले डॉ. मुकुल पंड्या ने बताया कि लगभग 300 किस्मों में से, उन्होंने सफलतापूर्वक 100 उगाए। वह कई रंगीन उपभेदों के साथ एकल पौधों को ग्राफ्ट करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “लगभग 50 साल पहले मैंने विभिन्न किस्मों को इकट्ठा करना शुरू किया और उन्हें अपनी छत पर लगाया, जो अंततः फूलों के गमलों के वजन के कारण ढह गई। आगरा में बोगनविलिया का चलन बढ़ गया है। स्थानीय लोग सीमाओं और खुले स्थानों पर बड़े पैमाने पर बोगनविलिया लगा रहे हैं। शहर के कई पार्कों में सैकड़ों बोगनविलिया के पौधे हैं।”
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध वैज्ञानिक एमेरिटस डॉ. एसएस सिंधु, आईएआरआई, नई दिल्ली, सचिव, बोगनविलिया सोसायटी ऑफ इंडिया और डॉ. आर. के. रॉय, प्रधान वैज्ञानिक एनबीआरआई, लखनऊ मौजूद थे। बोगनविलिया प्रतियोगिता में कंचन आहूजा ने प्रथम, लवली कथूरिया ने द्वितीय और डेजी गुजराल ने तृतीय पुरस्कार जीता। डॉ. रंजना बंसल, आशु मित्तल, डॉली मदान, अपूर्वा और दीपिका त्यागी, अंकुश दवे, कमल सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
_______________________________________
आगरा, 16 दिसम्बर। कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार की कथित गलत नीतियों के विरोध में 18 दिसम्बर को विधानभवन का घेराव करेगी। सोमवार को राजा मंडी स्थित शहर कार्यालय में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आगरा प्रभारी राजकुमार रावत ने कहा कि कांग्रेस जनता के हर दुख-दर्द में साथ खड़ी है। नौजवानों की बेरोजगारी की समस्या, सरकारी संपत्तियों का निजीकरण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या आदि समस्याओं को लेकर कांग्रेस 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव कर बीजेपी को यह एहसास करायेगी कि हम वही कांग्रेसी हैं जिन्होंने अंग्रेज़ी सरकार से लोहा लेते हुए देश को आजाद कराया था उसी प्रकार से आज हम जनता को बीजेपी सरकार से आज़ाद कराएंगे।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा ने आश्वासन दिया कि आगरा से बड़ी तादाद में कांग्रेसजन बसों, ट्रेन, व निजी वाहनों द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित सिंह ने भी बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन अपने सभी साथियों सहित बड़ी संख्या में भाग लेकर विधानसभा के घेराव में सहयोग करें।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता विष्णु दत्त शर्मा, अनिल बिधौलिया, मधुरिमा शर्मा, रितु शर्मा, रत्ना शर्मा, रेखा रानी, कमलेश मिश्र, पीसी, नरवार, हरीश शर्मा, राजीव गुप्ता, सचिन यादव, सचिन ऋषि, पवन शर्मा, लब्बू पंडित, ताहिर हुसैन, रवि जैन, प्रकाश दुबे, बाबू सिंह राजावत, अजहर वारसी, सोनू कनौजिया, अश्वनी कुमार, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे। संचालन याकूब शेख ने किया।
_______________________________________
आगरा, 16 दिसम्बर। संस्कार भारती, हावर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान, डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा मधुबनी चित्रों की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी दूसरे दिन भी जारी रही।
संस्कृति भवन, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान, बाग फरजाना पर दूसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रो आनंदी पी साहू ने कहा कि ऐक्शन पेंटिंग विद्या मूल रूप से अमेरिका के लब्ध प्रतिष्ठित जैक्सन पॉलक के नए प्रयोगों की देन है। प्रो. नरेन्द्र सिंह, कुलपति, अमेठी यूनिवर्सिटी ने कहा कि भारत कलाओं की अंतरराष्ट्रीय राजधानी है। इस अवसर पर प्रो सुलेमान, कुलपति, साउथ अफ्रीका, दक्ष कुमार, बहरीन भी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन फतेहचंद इण्टर कॉलेज की डा मीतू 50 छात्र छात्राओं को लाकर प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद नंदन गर्ग, प्रांतीय महामंत्री डा मनोज कुमार पचौरी, डा राधिका भारद्वाज, नीनू गर्ग, माधव अग्रवाल, , बबीता पाठक, आलोक आर्य, प्रचारक राम सिंह, दीपक गर्ग, डॉ एकता श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता , नीलम रानी गुप्ता, शशांक गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 16 दिसम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु के ताल के पास सोमवार की दोपहर एक एक्टिवा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में एक्टिवा सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
यह हादसा गुरु का ताल स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास हुआ। यहां बाइक और एक्टिवा आपस में भिड़ गई। एक्टिवा सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। दोनों युवक के नाम करण और बादल हैं। दोनों जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।
_______________________________________
आगरा, 16 दिसम्बर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन आगरा इकाई ने 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन पंचकुइया रोड शाहगंज आगरा पर सुबह 10.30 से किया है। सभा में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा एवं द्विवार्षिक चुनाव संपन्न होंगे।
_______________________________________
आगरा, 16 दिसम्बर। तमिलनाडु चेन्नई में चल रही नेशनल ओपन पैरा टेबल टेनिस में शहर के हैरी पाराशर ने रजत पदक जीता। यूपी और आगरा शहर को हैरी पाराशर ने फिर गौरवान्वित किया। हैरी पाराशर इंटरनेशनल पदक विजेता है। दो महीने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा ।
इंडियन टेबल टेनिस एसोसिएशन की जॉइंट सेकेटरी अलका शर्मा, सौरभ पौद्दार उनके कोच मनोज पाराशर ने हर्ष व्यक्त किया।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा, एमएम शर्मा, अनिल पाठक, आशुतोष शर्मा, खंदारी क्षेत्र के पार्षद सुनील शर्मा, विनीत गौतम, भवदोष शर्मा, बीके शर्मा, ठाकुर दास, राजीव कुशवाहा, हरिश्चंद्र माहोर, ओम प्रकाश माहौर, नवल, अरुण, हैरी पाराशर के पिता मुकेश पाराशर, राजेंद्र पाराशर, रविंद्र पाराशर, दुर्गेश शर्मा, विजय कुमार शर्मा, दिलीप वर्मा, विवेक गर्ग आदि ने उपस्थित होकर हैरी पाराशर का ढोल नगाड़े माला और पटका पहना करके माला पहना करके सम्मान किया। खंदारी पुलिस पुलिस चौकी से उनकी शोभा यात्रा निकाली।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments