Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 13 दिसंबर। थाना पिनाहट पुलिस ने सेना और अर्द्धसैन्य बलों में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगते आ रहे गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इंद्रजीत उर्फ भोला ने सेना में भर्ती के नाम पर दो युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी की थी।
गौरतलब है कि विगत अक्तूबर महीने में अजय कुमार और ऋषि कुमार नाम के दो युवकों ने थाना पिनाहट पर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंद्रजीत उर्फ भोला, राज कुमार, हाकिम सिंह, प्रमोद और माखन नामक पांच लोगों ने उनसे सेना में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख की ठगी की है। इन पांचों ने दोनों युवकों को तब फंसाया था जब वे सेना में भर्ती के लिए आगरा आए थे। इस गैंग के लोगों की बातों में आकर अजय और ऋषि ने इन्हें 12 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद इस गिरोह ने दोनों युवकों को कुछ दस्तावेज देकर कहा कि आपकी सेना में भर्ती हो गई है। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। जब ये दोनों युवक बताए गए पते पर ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं।
इसके बाद अजय और ऋषि ने गिरोह के सरगना भोला उर्फ इंद्रजीत के पास उसके गांव पहुंचे और अपने पैसे वापस मांगे। इस पर भोला और उसके साथियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा भगा दिया। दोनों युवक पुलिस कमिश्नर से मिले और उन्हीं के आदेश पर पिनाहट थाने में भोला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आज सरगना भोला को कुकथरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार भोला थाना पिनाहट क्षेत्र के गंगारामपुरा निवासी हाकिम सिंह का पुत्र है।
__________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। थाना नाई की मंडी क्षेत्र में गुरुवार रात बिजली के खंभे में आग लग गई। आग की लपटों से पास में खड़ी स्कूटी भी चपेट में आ गई। समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जहां पर स्कूटी खड़ी थी, वहां पर कई कार भी थीं। ऐसे में आग कार तक न पहुंचे इसके लिए लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक आग कम हो गई थी।
__________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। शहर के तीन बालक का चयन 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डा. हरि सिंह की सूचनानुसार वंश शर्मा, गुलशन, कुशल का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 16 से 22 दिसम्बर को हैदराबाद में होगी।
जिला के संयुक्त सचिव ने बताया कि तीनों का चयन राज्य प्री नेशनल केम्प में देखते हुए किया गया है। यह कैंप मेरठ में आयोजित किया गया था। तीनों खिलाड़ी सेन्ट ऐनडूज स्कूल के छात्र है और श्यामबीर सिह, आशिष सिंह व कन्हैया पाठक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तीनों की उपलब्धि पर जितेन्द्र जैन, सचिव दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, प्रतिभा रावत, राहुल सक्सैना, हरेन्द्र शर्मा, दिपक कुमार, कुलदीप सिंह, मनिष वर्मा, हिमांशु गुप्ता, पंकज कुमार, उमेश शाहु,नमन सिंह, आशिष वर्मा, आयन्त राणा ने हर्ष व्यक्त किया है।
__________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) एक राष्ट्रवादी लघु किसानों का संगठन है। इसका मक़सद देश हित में हरित क्रांति के लिए अन्नदाता किसान भाइयों को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को सुलझाना है। यह विचार भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा (एटा) ने शुक्रवार को शारदा इंडस्ट्रियल एस्टेट, नुनिहाई क्षेत्र में टूंडला, फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, बाह, जैतपुर और आगरा व आसपास से आए प्रतिनिधि किसानों व संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इससे पूर्व उन्होंने संगठन के आगरा जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल 'भट्टे वालों' ने कहा कि नुनिहाई क्षेत्र में खोले गए इस कार्यालय से आगरा व आसपास के किसान भाइयों के हित में संघर्ष करने के लिए एक नई ताकत और ऊर्जा प्राप्त होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा (बरहन), प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा 'बॉबी' (टूंडला), प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र गौतम, जैतपुर से शिवकुमार शर्मा, फिरोजाबाद से रामगोपाल राठौर, नंदराम यादव, आगरा से शलभ शर्मा, अमित जैन, हिमांशु अग्रवाल, राजेश राघव और राहुल शर्मा एडवोकेट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। शहर में बच्ची से मिलने पहुंचे पिता ने हंगामा करते हुए कार के शीशे तोड़ दिए और गाली गलौज की।
यह घटना विगत बुधवार को न्यू आगरा थाने के दयालबाग क्षेत्र के एक स्कूल में घटी। यहां दोपहर एक बजे एक युवक पहुंचा। उसने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का खुद को पिता बताया और स्कूल में घुसने लगा। वह छात्रा को लेकर आने वाले वैन वाले के बारे में जानकारी लेने लगा, मोबाइल फोन नंबर मांगा। स्कूल स्टाफ ने उसे पहले कभी नहीं देखा था, उसे जानकारी नहीं दी।
आरोप है कि इस पर युवक आग बबूला हो गया। गाली गलौज और शिक्षिकाओं से अभद्रता कर दी। बाहर आकर कार का शीशा तोड़ दिया। थाना न्यू आगरा के प्रभारी का कहना है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, पत्नी बच्ची के साथ अलग रहती है वह बच्ची से मिलना चाहता था। इसलिए वैन चालक का नंबर मांग रहा था। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
__________________________________
आगरा, 13 दिसंबर। श्री गिरिराज धरण हम तेरी शरण…. पूंछरी के कि लोठा की जय… मानसी गंगा हर गंगे गोवर्धन की जय बोलो….के जयकारों के साथ श्री राधा रानी सेवा मंडल ने दानघाटी, गोवर्धन में शुभारंभ किया दो दिवसीय भव्य छप्पन भोग उत्सव का। शुक्रवार को श्रीराधारानी सेवा मंडल द्वारा आयोजित 15 वें दिव्य छप्पन भाेग, फूल बंगला, भजन संध्या एवं प्रसादी उत्सव के लिए प्रातः काल ही बेलनगंज, आगरा से पांच बसों एवं सैंकड़ों चार पहिया वाहनों द्वारा सैंकड़ों भक्त गोवर्धन धाम के लिए रवाना हुए।
गोवर्धन धाम स्थित दान घाटी मंदिर में विधिवत पूजन के बाद मानसी गंगा जल के साथ परम पवित्र श्रीगिर्राज जी पर्वत की परिक्रमा लगाना आरंभ हुआ। परिक्रमा मार्ग में बैठे हजारों निर्धन, असाहय लोगों सहित दुग्ध प्रसादी का वितरण किया गया। इसके साथ ही 110 साध्वियों को एक माह का राशन, दैनिक आवश्यकता का सामान एवं गर्म कपड़े भी प्रदान किये गए। सायंकाल दानघाटी मंदिर के निकट स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य फूलबंगला− श्रृंगार सेवा एवं 11 हजार किलो छप्पन भाेग का अर्पण प्रभु चरणाें में किया गया। इसके बाद सुमधुर भजन संध्या एवं बृज संस्कृति कला का आनंद भक्तों ने प्रसादी के साथ देर रात तक लिया। श्रीनाथ जी की अलौकिक झांकी दर्शन कर भक्त निहाल हुए। बृज का विश्व प्रसिद्ध फूलों की होली रास, मयूर नृत्य एवं सुदामा चरित्र नाटिका ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संरक्षक गोविंद सरन गर्ग ने बताया कि विगत 14 वर्षाें से संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है। अविनाश राणा एवं राहुल गर्ग ने बताया कि 14 दिसंबर, दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से साधु संत सेवा एवं भंडारे के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा। साधु सेवा में गोवर्धन धाम में वास करने वाले संतजनों को दैनिक आवश्यकता का सामान वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक गोविंद शरण गर्ग, संतोष मित्तल, विवेक वार्ष्णेय, अविनाश राणा, पवन गुप्ता, राहुल गर्ग, हरिओम सिंघल, पूर्व पार्षद दीपक ढल, नितिन अग्रवाल, प्रमोद मांगलिक, संजीव अग्रवाल, सुनील गुप्ता, लवी गोयल, रोहित त्यागी, लक्ष्मीकांत वर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, रचित गोयल, राकेश माहेश्वरी, दर्श, युवराज, केशव, तेजस, सचिन आदि उपस्थित रहे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments