Agra News: खबरें आगरा की......

सेवा आगरा ने जरूरतमंदों को कंबल और भोजन किया वितरित
आगरा, 11 दिसम्बर। सामाजिक संस्था 'सेवा आगरा' द्वारा मोक्षदा एकादशी पर बुधवार की दोपहर सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर के नीचे गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  
सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष, भाजपा पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि बढ़ती शीत लहर को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान सुमन गोयल के अलावा इस दौरान मुकेश अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल और जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
_____________________________________
कंगना रनौत मामले में सुनवाई गुरुवार को
आगरा, 11 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध किसानों के अपमान एवं राष्ट्र द्रोह में विचाराधीन यहां विचाराधीन वाद गुरुवार को सुनवाई होनी है। यह देखना होगा कि कंगना या उनके अधिवक्ता इस मामले में अदालत में उपस्थित होते हैं या फिर कोर्ट अगली कार्रवाई की तरफ बढ़ेगी।
स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कंगना को पूर्व में 13 नवंबर 2024 को जो नोटिस भेजे थे वह कंगना के दोनों पाते कुल्लू मनाली हिमाचल के पते पर 22 नवंबर 24 को प्राप्त हो चुका है। दूसरा नोटिस दिल्ली के पते पर 24नवंबर को प्राप्त हो चुका है।लेकिन कंगना नियत दिनांक 28 नवंबर 24 कोर्ट में हज नहीं हुई। कोर्ट ने कंगना को एक और मौका देते हुए 7 दिसंबर 2024 को पुनः कंगना के दोनों पते पर दो नोटिस पुलिस के माध्यम से भेजे। उक्त नोटिस में कोर्ट ने निर्देशित किया है कि 12 दिसंबर 2024 को कंगना रनौत स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर न्यायालय में अपना पक्ष रखें कि उन्हेंअपना पक्ष रखना है या सुनवाई करानी है। कोर्ट ने यह भी अपने नोटिस में लिखा है कि अगर कंगना 12 दिसंबर 2024 को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो उक्त बाद में अग्रिम कार्रवाई अग्रसारित कर दी जाएगी। 
 _____________________________________
आगरा की पहल गुप्ता ने टी टी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता कांस्य
आगरा, 11 दिसम्बर। केरल राज्य के त्रिवेंद्रम में खेली जा रही टी टी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा की पहल गुप्ता ने हॉप्स बालिका वर्ग (अंडर- 11) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया के टॉप खिलाड़ियों को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहल गुप्ता (यू पी) का सेमीफाइनल मुकाबला असम की ईशानी के बीच हुआ जिसमें पहल गुप्ता कड़ा संघर्ष करते हुए 11-08,11-09,14-12 मुकाबला हार गई जिसके कारण उसे कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव और टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अलका शर्मा‌ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहल गुप्ता स्टेग पैंथर अकैडमी , कमला नगर स्थित कोच सौरभ पोद्दार की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है। पहल की उपलब्धि पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाषेश कौशल, उपाध्यक्ष सजल गुप्ता‌, राजकुमार कपूर, वरिष्ठ कोच जुनैद सलीम, डॉ मुकेश पाराशर, विजय सिंह ‌हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया, मिहिर मुद्गल, हार्दिक पालीवाल, दीपक शर्मा, सुदर्शन प्रभाकर गौरव रावत विशाल सेहरा, आकाश कुमार आदि ने हर्ष जताया।
_____________________________________
आभूषण निर्यात के सम्बन्ध में एक्ज़िम बैंक ने बताई योजनाएं, जीआई टैग लेने पर जोर
आगरा, 11 दिसम्बर। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर भवन में बुधवार को एक्जिम बैंक एवं आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में जिले में आभूषण निर्यात क्लस्टर विकास पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने और संचालन कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने किया। 
सेमीनार में एग्जिम बैंक की मुख्य प्रबन्धक जहान्वी सिंह ने आभूषण निर्यात व्यापार बढ़ाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि एग्जिम बैंक द्वारा वित्तीय, तकनीकी, मार्केटिंग एवं निति निर्धारण की कठिनाईयों को दूर करने के प्रयास किये जाते हैं। धरातल स्तर पर क्या-क्या कठिनाईयां हैं यदि नीति निर्धारण से सम्बन्धित कठिनाईयां होती है तो डीजीएफटी के साथ वार्ता की जाती है। एग्जिम बैंक के द्वारा यदि आप निर्यात व्यापार करते हैं तो भुगतान प्राप्त करने की गारन्टी होती है। गुणवत्ता में सुधार के लिए तकनीकी उन्नयन हेतु वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाता है।
नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा चांदी निर्माता क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी मंडी है। किन्तु निर्यात व्यापार में कानूनी परेशानियां हैं। जैसे जीआई टैग के लिए आगरा में बंधेल आभूषण जिसमें शुद्धता का कोई पैरामीटर निर्धारित नहीं है। ऐसे ही बीआईएस हॉलमार्किंग में समस्या है।
आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के कौशल चौहान ने जीआई टैग आवेदन का तरीका समझाया। चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि आगरा में आभूषण निर्यात के प्रोत्साहन हेतु धरातल स्तर पर स्टैप बाई स्टैप छोटे-छोटे प्रयास करते हुए उद्यमियों में इच्छा शक्ति उत्पन्न करते हुए उन्हें मानसिक रुप से तैयार किया जाये। सेमिनार में एक्जिम बैंक की मुख्य प्रबंधक जहान्वी सिंह एवं वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव गार्गी सिद्धार्थ कांबले आभूषण निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल के क्षेत्रीय निदेशक संजीव भाटिया, प्रणवेश हाजरा मुख्य प्रबंधक एवं कौशल चौहान वरिष्ठ प्रबंधक मौजूद थे। चैंबर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जैम्स एंड ज्वैलरी उद्योग विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुधीर गुप्ता, सदस्य योगेश जिन्दल, सतीश अग्रवाल, मयंक जैन, मुस्कान अग्रवाल, अंकुर गोयल, पवन, धीरज वर्मा, रितेश गुप्ता, अंकित कुमार अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विकास वर्मा, प्रशांत सुराना, बी. के. अग्रवाल, मंगल सिंह, विकास आनन्द वर्मा ने भाग लिया
_____________________________________
हम भूल रहे हैं अपनी मिट्टी की संस्कृति: धर्मवीर प्रजापति
आगरा, 11 दिसम्बर। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डलीय स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के मंच पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ने मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस पर चल रही प्रदर्शनी में ग्यारहवें दिन मंच पर माटी कला परम्परागत कारीगरों को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव और सर्वी इवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने किया। 
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में सभी धातु पायी जाती है। मिट्टी के बर्तन उपयोग में लेने से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। हम अपनी पुरानी संस्कृति को भूलते जा रहे है, यही कारण है हम मिट्टी के गुणों से हम दूर होते जा रहे है। माटी कला बोर्ड आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देता है। सरकार सब्सिटी देती है इसे रोजगार का साधन बना कर लाभ उठाया जा सकता है। 
नीतू यादव ने बताया कि माटीकला सम्मान के लिए डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ सुरेंद्र प्रजापति और अशोक कुमार की चयन कमेठी ने प्रथम पुरस्कार आगरा के कनैह्या लाल को 15 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार मैनपुरी के राजेंद्र कुमार को 12 हज़ार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार मथुरा के मुकेश कुमार को 10 हज़ार रुपए प्रदान किया गया। मंच पर ताराचंद, बलवीर सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रकाश, रामवेश, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, गिर्राज, गौरी शंकर, रामपाल और मुनीश कुमार को अंगवस्त्र प्रदान सम्म्मानित किया। गुरुवार को खादी के कपड़ो के प्रदर्शन को फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। धन्यवाद एकता जैन ने दिया। इस अवसर पर ओपी चक, अनीता गुप्ता, धीरज सक्सेना, अनिल अग्रवाल, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
स्वास्थ्य विभाग ने 200 हाई रिस्क बस्तियों में डेंगू का प्रसार किया नियंत्रित 
आगरा, 11 दिसंबर। गढ़ी हुसैनी, सीतानगर, नगला भारती, सराय मलूक चंद, सराय ख्वाजा, मोहनपुरा, जेपी नगर, इस्लामनगर, बापू नगर जैसी 200 हाई रिस्क बस्तियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबेड परियोजना के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय युवाओं के सहयोग से डेंगू के प्रसार को नियंत्रित किया। वर्ष 2023 में इन 200 हाई रिस्क बस्तियों में 16 डेंगू के मरीज मिले थे, जबकि 2024 में इन बस्तियों में केवल एक ही डेंगू का मरीज मिला है। 
यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहे सीतानगर निवासी ओम गुप्ता और गढ़ी हुसैनी निवासी ज्योति कुमारी जैसे युवा स्वयंसेवकों ने कर दिखाया। उन्होंने दिखाया कि क्षेत्रीय नागरिकों की जागरुकता से क्षेत्र को सुरक्षित और रोगमुक्त बनाया जा सकता है।   
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद आगरा के शहरी क्षेत्र में डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद आगरा में फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज और ज़िला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से एंबेड संस्था मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन परियोजना का संचालन 2022 से कर रही है। इस परियोजना में क्षेत्रीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें स्वयंसेवक बनाया गया और उनको प्रशिक्षित कर विभाग की टीम और एंबेड संस्था के सदस्यों ने विभिन्न स्तर पर अभियान चलाकर 200 हाई रिस्क बस्तियों से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे रोगों का उन्मूलन किया। 
_____________________________________
वायु विहार सड़क संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन 
आगरा, 11 दिसम्बर। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति ने गंगाजल की आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को सौंपा। इस ज्ञापन में वायु विहार मार्ग और पथौली क्षेत्र में स्थित 50 से अधिक कॉलोनियों में गंगा जल की आपूर्ति की मांग की गई।
समिति का कहना है कि इस क्षेत्र में वर्षों से खारे पानी की समस्या बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत गंगा जल की आपूर्ति की योजना बनाई गई थी, लेकिन वायु विहार मार्ग और पथौली क्षेत्र के कॉलोनियों में यह योजना लागू नहीं हो रही है। इस क्षेत्र में स्थित एडीए अप्रूव कॉलोनियों में गंगाजल की लाइन बिछाने का कार्य नहीं किया जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह कार्य जारी है।
समिति के सचिव विजयपाल नरवार ने बताया कि गंगाजल की मांग के लिए 50 से अधिक कॉलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत 1800 से अधिक परिवारों के हस्ताक्षरयुक्त 90 पेज का ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा गया। उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, समिति संघर्ष जारी रखेगी। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के सचिव विजयपाल नरवार, सत्यवीर सिंह, अभिषेक जैन, कुशाल सिंह, जग्गी प्रजापति, और रविंद्र वर्मा जैसे प्रमुख सदस्य शामिल रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments