आगरा में 3.5 करोड़ से बनेगा पालतू पशु पार्क || स्मार्ट पेट क्लीनिक, वेटरनरी डायग्नोस्टिक सेंटर और पेट पार्क को स्वीकृति

आगरा, 15 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज नगरी में मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत स्मार्ट पेट क्लिनिक, वेटरनरी डायग्नोस्टिक सेंटर, और पेट पार्क को हरी झंडी दिखा दी है। परियोजना पर 3.5 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस योजना का उद्देश्य पशुओं की देखभाल और नागरिकों के लिए स्वच्छ एवं हरित वातावरण सुनिश्चित करना है। परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए शहर में भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। जमीन उपलब्ध होते ही इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ अजय सिंह के अनुसार इन क्लीनिकों में पालतू जानवरों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वेटरनरी डायग्नोस्टिक सेंटर में जानवरों की बीमारियों की उन्नत जांच और उपचार की सुविधाएं भी होंगी। यह पालतू जानवरों और उनके मालिकों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ स्थान होगा, जहां वे घूम और समय बिता सकेंगे।
इस परियोजना के चालू होने के बाद पालतू जानवरों के स्वास्थ्य और टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा जिससे पालतू जानवर के मालिक और उसके डॉक्टर दोनों को सुविधा होगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि सरकार की ओर से की जा रही है यह एक सकारात्मक पहल है जो न केवल पालतू जानवरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी बल्कि शहर की नागरिकों को भी स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगी।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments