जुआरियों, सटोरियों की शामत, ढाई लाख रुपये समेत 26 दबोचे गए, यमुना किनारे रेत में खेलते थे जुआ

आगरा, 11 दिसम्बर। पुलिस ने बुधवार को यमुना किनारे 25 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ढाई लाख रुपये, 22 मोबाइल फोन भी बरामद किए। पुलिस ने मौके से कई वाहन भी जब्त किए। दूसरी ओर सिकंदरा थाना पुलिस ने एक सटोरिए को को गिरफ्तार किया जो लंबे समय से सट्टेबाजी में संलग्न था।
पुलिस को एत्माद्दौला क्षेत्र के शोभा नगर यमुना किनारे पर काफी समय से जुए के फड़ की सूचना मिल रही थी। बुधवार को एसीपी हरीपर्वत, एसीपी छत्ता सहित सिटी सर्विलेंस की टीम और एत्माद्दौला थाने के फ़ोर्स द्वारा घेराबंदी करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके पर 25 लोग यमुना किनारे रेत पर ही जुआ खेल रहे थे। सभी जुआरियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जुए के फड़ से ढाई लाख रुपये और 22 मोबाइल फोन के साथ वाहन भी जब्त किए। 
पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि कई लोग आसपास के मोहल्लों बस्तियों से आए हैं तो कुछ लोग बहुत दूर से भी आए हैं। यमुना किनारे पर कोई पुलिस नहीं आती थी, इसलिए यहां आकर जुए की फड़ लगाते थे।
उधर सिकंदरा थाना पुलिस ने दहतोरा गांव से दीपा नामक सटोरिए को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 2610 रुपये और सट्टे की पर्चियां बरामद की गईं। पकड़ा गया सटोरिया लंबे समय से सट्टेबाजी में लिप्त था।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments