आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों से मथुरा तक फैला है नेटवर्क, 25 लाख रुपये के गांजे समेत दो गिरफ्तार

आगरा, 28 दिसम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा पकड़े गए दो गांजा तस्करों से खुलासा हुआ कि उनका नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों और पड़ोसी जनपद मथुरा में भी फैला हुआ है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 155 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। 
उनकी गिरफ्तारी सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अरसेना से की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग गांजे की खेप ओडिशा से लाते थे। धीरे-धीरे गांजे को बाइक के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में बेंडर्स को बेचने का काम करते थे। गिरोह में मथुरा के भी कई तस्कर जुड़े हुए हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने शनिवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरी में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिटी जोन की थाना सिकंदरा पुलिस को जानकारी मिली कि गांव अरसैना में कुछ युवक संदिग्ध दिखाई दिए हैं। पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के बाद युवकों का सुराग लगाया गया। एसीपी हरीपर्वत के नेतृत्व में पुलिस युवकों का पीछा करते हुए तस्करों के अड्डे पर पहुंची और दबिश देकर अरसैना गांव से 155 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट और बीएनएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments