23 दिसंबर को बनेगी स्कूली बच्चों की वृहद श्रृंखला
आगरा, 16 दिसम्बर। गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं माता गुजर कौर को नमन करने के लिए सामाजिक संस्था पंजाबी विरासत के तत्वावधान में
स्कूली बच्चों की श्रृंखला बनाई जाएगी। यह श्रृंखला एम जी रोड पर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज एवं सुभाष पार्क तक एक साइड बनाई जाएगी। इससे एम जी रोड किसी प्रकार से बाधित नहीं होगा।
यह जानकारी पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं महामंत्री बंटी ग्रोवर ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें स्कूली संस्थाओं, डीआईओ ऑफिस एवं समाज के स्कूलों का सहयोग मिलेगा।
क्रमशः 17 साल, 13 साल, नौ साल एवं सात साल की चार केटेगरी में चारों बच्चों/बच्चियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही सहयोगी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस बार लगभग 100 से ऊपर स्कूल की भागीदारी हो रही है। इस दौरान अशोक अरोरा, रानी सिंह, कुसुम महाजन, हिमांशु सचदेवा, राजकुमार घई, मन्नू महाजन, कुलदीप सिंह कोहली आदि उपस्थित रहे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments