औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को अनूठी पहल || रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन 21 को आगरा ट्रेड सेंटर पर लगाएगा महिला रोजगार मेला

आगरा, 16 दिसम्बर। समाज की आधी आबादी के आर्थिक उत्थान के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन द्वारा 21 दिसम्बर को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में हुई प्रेसवार्ता में आयोजकों ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन एवं हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने बताया कि मेले का उद्देश्य आगरा की औद्योगिक इकाइयों में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह पहल महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक कदम है। 
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने इस आयोजन को समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास बताया उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, अगर महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी 50 प्रतिशत तक बढ़ाई जाए, तो भारत की जीडीपी वृद्धि में 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक का इज़ाफा संभव है। यह कार्यबल का विस्तार आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देगा। 
किशोर फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोजगार मेले में स्थानीय महिलाओं को उद्योगों और फैक्ट्रियों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कंपनियों और संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। 
स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर अस्थाना ने रोजगार मेले की तैयारियों और उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया।
हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के सचिव डॉ. एस.के. त्यागी ने बताया कि मेले के माध्यम से सामाजिक सरोकार की यह अनूठी पहल महिलाओं की औद्योगिक इकाइयों में भागीदारी सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी। डाॅ. मुनीश्वर गुप्ता ने महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहन के इस अभियान की सराहना की। एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं को नौकरी के अवसर, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की नई राह पर ले जाने का वादा है। 
इस मौके पर प्रदीप वासन, रोमी मगन, अशोक अरोडा़, डॉ. सुशील गुप्ता ने भी विचार रखे। रानी सिंह, कुसुम महाजन भी मौजूद रहीं।  
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments