पित्ताशय में पथरी या अपेंडिक्स का निःशुल्क आपरेशन कराना चाहते हैं तो 15 से 25 दिसम्बर के बीच करा लें पंजीकरण || शांति वेद हॉस्पिटल में लगेगा 29वां शिविर
आगरा, 12 दिसम्बर। लॉयंस क्लब विशाल, लॉयंस क्लब विशाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट एक बार फिर पित्ताशय की पथरी और अपेंडिक्स से संबंधित आपरेशन शिविर लगाने जा रहा है। इसके लिए 15 से 25 दिसम्बर के बीच पंजीकरण होंगे। पंजीकृत मरीजों के ही अगले दिनों में ऑपरेशन किए जाएंगे।
यह जानकारी गुरुवार को क्लब और ट्रस्ट के सदस्यों ने बाईपास रोड स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में पत्रकारों को दी। लायंस क्लब के अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के आपरेशन निःशुल्क करवाने का प्रकल्प डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से विगत 28 वर्षाें से अनवरत जारी है। इस वर्ष 29वां आपरेशन शिविर लगाया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने बताया कि हर वर्ष 100 से अधिक आपरेशन करवाए जाते हैं। एक दिन में 85 आपरेशन कर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ अजय प्रकाश अपनी टीम के साथ शिविर में आपरेशन करेंगे। शिविर संयोजक सुनील गुप्ता ने बताया 15 से 25 दिसंबर तक विजय नगर स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में आपरेशन के रजिस्ट्रेशन होंगे।
शांति वेद हॉस्पिटल के संचालक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय प्रकाश ने बताया कि शिविर में होने वाले ऑपरेशन से पूर्व इस बात का ध्यान रखा जाता है कि मरीज की आयु 60 वर्ष से अधिक न हो और उसकी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर नियंत्रण में हो। साथ ही मरीज के परिवार से एक बोतल रक्तदान जागरूकता के लिए करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, निर्धन असहाय लोगों तक चिकित्सा पहुंचाना शिविर का उद्देश्य है। शिविर में निःशुल्क जांच एवं दवा भी दी जाती हैं।
इस अवसर पर शिविर के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस दौरान डॉ ब्लॉसम, डॉ संजय प्रकाश सहित क्लब के सचिव सुनील बंसल, सुनील अग्रवाल, संतोष माहेश्वरी, विनय बंसल, अनूप गुप्ता, सीमा अग्रवाल, मीना बंसल, निशा गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments