स्वर्ण नौका में विराजे श्रीगिर्राज जी, 1100 चांदी की छबिरयों में 11000 किलो छप्पन भाेग अर्पित

आगरा, 23 दिसम्बर। श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल, आगरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय 56 भाेग मनोरथ उत्सव का समापन भक्ति के इसी आनंदमय दृश्य के साथ हुआ। दानघाटी, गोवर्धनधाम स्थित कार्ष्णि संत शरणानंद आश्रम में आयोजित उत्सव मनोथर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ ठाकुर जी के बाल भाेग खिचड़ी के अर्पण एवं भक्तों में वितरण के साथ हुआ। 
कार्ष्णि संत हरिओम बाबा एवं बल्केश्वर महादेव मंदिर, आगरा के महंत सुनील नागर के सानिध्य में संस्था के अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, नीरज अग्रवाल ने श्रीगिरिराज जी की आरती उतारी एवं भक्ताें के लिए प्रभु के दर्शन खोले। हरित थीम पर विदेशी फूलों के बंगले के मध्य स्वर्ण नाैका में विराजे ठाकुर जी का अपलक दर्शन पाकर हर भक्त ठहर सा गया। देशी घी से निर्मित 11000 किलो छप्पन भाेग 1100 चांदी की छबरियों में प्रभु चरणाें में अर्पित हुए। भजनों की धुन पर हर नर− नारी गोप− गोपी बन नृत्य करते रहे। 551 साधुओं की सेवा प्रसादी एवं बर्तन वितरण के साथ हुयी। इसके बाद खीर, पुआ, मोहनथाल सहित एक दर्जन से अधिक व्यंजनों से सुस्वादिष्ट प्रसादी का स्वाद हजारों भक्तों ने लिया। सायंकाल आश्रम परिसर में ब्रज के भजनों की धूम रही। भजन संध्या एवं विविध झांकी दर्शन के बाद शयन आरती लाभ भक्तों ने लिया। 
इस अवसर पर आरएस गुप्ता, मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष बंसल, योगेश बंसल, सुबोध यादव, प्रदीप गोयल, सौरभ सिंघल, अभिषेक सिंघल, विष्णु गोयल, पीयूष जैन, रजनीश गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, दीपक मित्तल, अजय गोयल, नीरज गोयल, संजय अग्रवाल, सुनील वर्मा, राकेश गर्ग, दिलीप जैन, राम महेश्वरी, ललित जैन, संजीव रस्तोगी, अनिल वर्मा, नरेश गर्ग, हर्ष दत्त शर्मा, सीमा गोयल, उर्मिला माहेश्वरी, स्वीटी गर्ग, कविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नीरू यादव, सोनाली बंसल, आरती बंसल, रिंकल अग्रवाल, नीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संध्या वर्मा, शालू भाई, करण गोयल आदि उपस्थित रहे। 
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments