नवल टाटा अकादमी जमेशपुर ने 10-2 से दर्ज की आसान जीत, ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट शुरू

आगरा, 21 दिसम्बर। ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का शनिवार को यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। प्राचीन युद्ध कला गतका के शानदार प्रदर्शन के बीच शुरू हुए टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए देशभर की 12 टीम पांच दिन चलने वाले टूर्नामेंट में जोर आजमाइश करेंगी। टूर्नामेंट के पहले दिन खेल नर्सरी सोनीपत, बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश, नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर ने जीत से शुरुआत की। सेल हॉकी अकादमी राउरकेला और झांसी हॉस्टल के मध्य मैच बराबरी पर छूटा।  
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक व उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के सचिव डॉ. आरपी सिंह, गुरुद्वारा गुरू का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, छावनी परिषद सदस्य राजेश गोयल, पूर्व डिप्टी एसपी शरद चंद शर्मा, कर्नल संजय गोस्वामी, विनोद सीतलानी, डॉ. अशोक रैना, डॉ. कमल चौधरी, शिवकांत यादव, अमित रॉय, राहुल पालीवाल ने गुब्बारे छोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव राजीव सोई, अमिताभ गौतम, धर्मेन्द्र बघेल, अजय कुमार ने किया। उद्घाटन समारोह में प्राचीन युद्ध कला गतका का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ। 
इस दौरान शाहिद अंसारी, गोपाल भगत, शैलेश सिंह, संजय नेहरू, आमीनउल्ला, फिरोज खान, फारुक, गर्जन सिंह, संजय गौतम, गौरव शर्मा, हरपाल सिंह चाहर आदि मौजूद रहे। संचालन गगन मदान, केपी सिंह यादव ने किया।
पहले दिन खेले गए चार मुकाबले
आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में पहले दिन चार मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में खेल नर्सरी सोनीपत और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना आमने-सामने थे। मैच में खेल नर्सरी सोनीपत ने शानदार खेल दिखाते हुए हॉकी ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना को आसानी से 9-2 से हरा जीत दर्ज की। विजेता टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में पीएस हॉकी अकादमी जयपुर और बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को बैतूल हॉकी मध्य प्रदेश ने आसानी से 10-1 से जीत लिया। शिवा पंवार ने 6, फलेश कावरे ने 3 गोल किए। शिवा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तीसरे मैच में सेल हॉकी अकादमी राउरकेला और झांसी छात्रावास की टीम खेलीं। यह मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा। करन धनुक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में नवल टाटा अकादमी जमशेदपुर ने राजा करन सिंह अकादमी करनाल को आसानी से 10-2 से पराजित किया। जोलेन टोप्पो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। निर्णायक जावेद, सुनील कुमार, धर्मेश राजपूत, शकील खान, बृजेश कुशवाह, सिद्धार्थ, अश्वनी  सिंह, सुनील गुप्ता, सुनील चौधरी थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments