आधार सेवा केंद्र अब संजय प्लेस नहीं, खंदारी में कार्य करेगा, तीन नवंबर से ऑफलाइन सेवा शुरू होगी, ऑनलाइन सुविधा में लगेंगे दस दिन
आगरा, 01 नवम्बर। आधार सेवा केंद्र अब संजय प्लेस में नहीं, बल्कि खंदारी बाईपास चौराहे के निकट भवन में कार्य करेगा। इसकी औपचारिक शुरुआत तीन नवंबर से हो जाएगी।
आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर शिव मिश्रा ने मीडिया को अवगत कराया कि यह केंद्र सुबह नौ से शाम के शाम 5:30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले दस दिनों तक नहीं रहेगी, जैसे ही जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) के द्वारा उद्घाटन कर दिया जायेगा, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी।
अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा, जिसमें सभी उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रुपये में किया जायेगा।
आधार सेवा केंद्र, बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खंदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टोरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश– 282002, सम्पर्क सूत्र :- 0562-4001771.
____________________________________
Post a Comment
0 Comments