ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस ने सट्टेबाज गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की

आगरा, 30 नवम्बर। पुलिस ने शनिवार को एक सट्टेबाज गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस टीम ने कम्बू टोला कोतवाली में करीब एक करोड़ की कीमत के दो मंजिला मकान को कुर्क कर लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
मंटोला के रहने वाले इमरान कुरैशी पुत्र ग्यास कुरैशी निवासी मुंडापाड़ा ढोलीखार पर थाना हरीपर्वत में गैंगस्टर के ​तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस का कहना है कि इमरान कुरैशी पर सट्टे, जुआ सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को पुलिस ने जब्त करने के लिए गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत कार्रवाई की। ढोल नगाड़ों के साथ संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस को देख कोतवाली क्षेत्र में खलबली मच गई। 
डीसीपी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि इमरान थाना हरीपर्वत में 299/24 गैंगस्टर एक्ट में नामजद था। इसकी विवेचना न्यू आगरा पुलिस कर रही है। इसने गैंग के साथ मिलकर कई अपराध कर संपत्ति अर्जित की थी। संपत्ति को कुर्क करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहले कोतवाली में एकत्रित हुआ। यहां से पुलिस बल इमरान की संपत्ति को कुर्क करने के लिए ढोल नगाड़ा बजाते हुए पहुंचा। कुर्की की कार्रवाई डीसीपी सिटी सूरज राय के नेतृत्व में हुई। इस दौरान एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार, एसीपी कोतवाली भी मौजूद रहे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments