शहरभर में सुधरेंगी यातायात व्यवस्थाएं, एडीसीपी ने दी नेशनल चैंबर की बैठक में जानकारी

आगरा, 16 नवम्बर। एडिशनल डीसीपी यातायात हिमांशु गौरव ने शनिवार को व्यापारियों को शहर में यातयात व्यवस्था में सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। वे जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रणीत शुक्ला ने भी व्यापारियों से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की।
बैठक में यातयात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बसों के खड़े होने के लिए नगर निगम के साथ लाइनिंग बनाने का काम प्रगति पर है। जीवनी मंडी चौराहे  पर अनलोडिंग के बाद भारी वाहनों को जाने की व्यवस्था हेतु ऐसा समय निर्धारित किया जायेगा जिससे जाम न लगे। रामबाग चैराहे पर पार्किंग का ठेका 2 या 3 पिलर छोड़कर दिया जायेगा। गुरुद्वारा व सिकन्दरा पर 2-2 सिपाही और बढ़ाये जायेंगे। चौराहों की खराब यातायात सिग्नल के लिए नगर निगम को यातायात विभाग लिखकर ठीक करायेगा। एम.जी. रोड पर सिटी बसों का स्टॉपेज चौराहों से 50 मीटर दूर निश्चित किया जायेगा। सर्विस मार्गों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जायेगी।
अध्यक्षता करते हुए मनोज गुप्ता ने कहा कि यातायात की इन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आगामी बैठक में यातायात अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, आरटीओ को भी बुलाया जाएगा ताकि समस्याओं का निस्तारण तेजी से हो सके। 
बैठक का संचालन आरटीओ समन्वय एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन यतेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग द्वारा किया गया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, मयंक मित्तल, योगेश जिंदल, संजय अरोड़ा, संदीप अरोड़ा, सतीश अग्रवाल, गोविन्द सिंघल, मनीश नागरानी, शिशिर भगत, विजय गुप्ता, सचिन सारस्वत आदि उपस्थित थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments