सुभाष बाजार से हटवाए वाहन और दुकानों के बाहर रखा सामान, मंगलवार से बाजारों में जोरशोर से चलेगा अभियान, जब्ती भी होगी

आगरा, 17 नवम्बर। पुलिस द्वारा मनाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत रविवार से शहर के पुराने बाजारों में यातायात और अतिक्रमण को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया।
थाना मंटोला के अंतर्गत आने वाले सुभाष बाजार में पुलिस ने दर्जनों वाहनों को बाजार से हटवाया और दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को अभियान का पहला दिन होने के कारण वाहन स्वामियों और दुकानदारों को चेतावनी दी गई। मंगलवार से अभियान पूरे जोर-शोर से चलेगा और बाजारों में खड़े होने वाले वाहनों व दुकानों के बाहर रखे सामानों को जब्त किया जाएगा।
दरअसल यातायात माह मना रही पुलिस के पास इन बाजारों में अतिक्रमण की शिकायतें पहुंच रही थीं। मंटोला पुलिस ने अपने क्षेत्र के बाजारों लुहार गली, मनःकामेश्वर मंदिर गली, रोशन मोहल्ला, हाथी घाट, दरेसी नंबर एक, दो और तीन में यह अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।
इससे पहले शनिवार को चिम्मन पूड़ी वाले तिराहे पर स्थित रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में थाना मंटोला के प्रभारी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर यातायात और अतिक्रमण को लेकर सुझाव लिए। 
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोई भी दुकानदार एवं व्यापारी अपनी दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का कोई भी माल एवं अपना वाहन खड़ा नहीं करेगा। अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर माल रखकर अतिक्रमण करेगा एवं वाहनों को खड़ा करेगा तो उक्त माल एवं वाहन को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद अनुज शर्मा भी मौजूद थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments