मिठाई विक्रेताओं की कल बुधवार को हड़ताल, पैदल मार्च निकाल कर सौंपेंगे ज्ञापन || बैठक में दिखा आक्रोश, लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप

आगरा, 12 नवम्बर। स्वीट एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की मंगलवार को आपातकालीन बैठक एमजी रोड स्थित भगत हलवाई के रेस्टोरेंट पर आयोजित की गयी। बैठक में घोषणा की गई कि बुधवार को सभी सदस्य अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। सुबह सुभाष पार्क से पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में एसोसिएशन के अमित गोयल (गोपालदास पेठे वाले) ने कहाकि बहुत ही संगठित तरीके से आगरा के मिठाई विक्रेताओं को परेशान कर बदनाम किया जा रहा है। शासन-प्रशासन का ध्यान हमारे व्यापार की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल नहीं है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि किसी भी सामान्य ग्राहक की शिकायत पर विभाग तत्काल कार्यवाही कर उत्पीड़न करता है, ऐसी स्थिति में ग्राहक की प्रमाणिकता को भी नहीं देखा जाता है विभाग द्वारा सीधी विक्रेता पर कार्यवाही की जाती है।
एसोसिएशन के सचिव जय अग्रवाल (दाऊजी मिष्ठान भंडार) ने कहाकि मंगलवार को उनके सेंट जोन्स वाले प्रतिष्ठान पर एक अधिवक्ता अपने साथ स्थानीय फूड इंस्पेक्टर एमपी सिंह को लेकर आये और दुकान पर सभी मिठाइयों के सैम्पल भरने के आदेश देने लगे। दुकान पर मौजूद मैनेजर द्वारा मना करने पर उसको धमकी दी जाने लगी कि मोरमुकुट मिष्ठान्न भंडार जैसा हाल कर देंगे। 
बैठक में शिशिर भगत ने कहा कि विगत दिनों से एक षड्यंत्र के माध्यम से शहर के प्रमुख मिठाई वालों को बदनाम किया जा रहा है। फर्जी वीडियो बनाकर वर्षों पुरानी साख को बदनाम किया जा रहा है। इस असुरक्षित वातावरण में काम करना संभव नहीं है।
___________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments