दीपावली पर गंधक-पोटाश चलाने वाले बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा
आगरा, 03 नवम्बर। दीपावली पर इस बार लोहे की पाइप के जरिए गंधक-पोटाश खूब चलाया गया, लेकिन इस गंधक-पोटाश को चलाने में हादसा भी हुआ, एक बालक के हाथ के चीथड़े उड़ गए और उसकी अंगुली तक अलग हो गईं।
थाना शमसाबाद के गांव भिक्की में इसे चलाते समय गंधक-पोटाश से भरा पाइप फट गया जिससे बालक के हाथ के चीथड़े उड़ गए। गांव नगला भिक्की में 11 साल का आदित्य पुत्र सुरेश कुशवाह भाई-दूज पर लोहे की पाइप से बनी देशी गन में गंधक-पोटाश भरकर आतिशबाजी कर रहा था।
लेकिन गंधक-पोटाश की मात्रा अधिक हो जाने के कारण चलाते समय लोहे का पाइप फट गया और पाइप फटने से बच्चे के हाथ के चीथड़े उड़ गए, उसकी अंगुली तक जमीन पर गिर गई। परिजन उसे जीवनरेखा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि इस बार गांव में नहीं बल्कि शहर में भी लोगों ने खूब गंधक-पोटाश को चलाया। इसे चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने भी दीपावली पर अपनी रील्स तक बनाईं और सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट की।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments