राजपुर चुंगी के तोमर कॉम्प्लेक्स में अजब नजारा, दो बहनों ने महिला दुकानदार को गिराकर डंडों से पीटा, थप्पड़-घूंसे भी बरसाए, मुकदमा दर्ज

आगरा, 01 नवम्बर। सदर थाना क्षेत्र में राजपुर चुंगी पर तोमर कॉम्प्लेक्स में दो बहनों ने महिला दुकानदार को जमकर पीटा। घटना गुरुवार शाम की है। किसी फिल्मी दृश्य की भांति पहले उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद बहनों ने महिला की चोटी पकड़कर खींचा। दुकान में गिराकर डंडे से पीटा। थप्पड़-घूंसे भी बरसाए। बहनों ने दुकान का सामान भी फेंक दिया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला दुकानदार साहिबा खान किराए की दुकान में कॉस्मेटिक की शॉप चलाती हैं। दुकान खाली करने को लेकर दुकान की मालकिन से साहिबा का विवाद चल रहा है। इसी के चलते मालकिन ने अपनी दो बेटियों को साहिबा की दुकान पर भेजा था।
वायरल हुए 1.14 मिनट के वीडियो में दो लड़कियां दुकान में दिख रही हैं। पहले उनकी महिला दुकानदार से कहासुनी होती है। उनके बीच जब बातचीत बढ़ गई दुकानदार भी बाहर आ गई। इस दौरान दूसरे दुकानदार भी इकट्ठा होने लगते हैं। युवतियों और महिला दुकानदार के बीच नोकझोंक होती रहती है। तभी एक युवती ने दुकान के काउंटर पर रखे सामान को फेंक दिया। तब महिला दुकानदार भी भड़क गई। उसने कहा ये बदतमीजी नहीं चलेगी।
इसके बाद दूसरी युवती ने महिला दुकानदार के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर तीनों की आपस में मारपीट शुरू हो गई। दोनों बहनों ने महिला दुकानदार की चोटी पकड़कर उसे खींचा। धक्का देकर गिरा दिया। उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद दुकान का सामान फेंक दिया। इस पर भी उनका मन नहीं भरा तो बाद में डंडा लेकर आईं, फिर दुकानदार को पीटा।
महिला दुकानदार ने सदर थाने में दोनों बहनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। सदर थाने के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments