सहकारी समिति के सचिव से चार लाख की लूट
आगरा, 20 नवम्बर। थाना शमशाबाद क्षेत्र में खाद की बिक्री का कैश लेकर लौट रहे सहकारी समिति के सचिव से बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कौलाराकलां सहकारी समिति के सचिव मुकेश कुमार मंगलवार की रात दिनभर खाद की बिक्री से एकत्रित हुए करीब चार लाख रुपयों को एक बैग में रखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में लुहारी टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने अपनी बाइक से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। बाइक के टकराते ही मुकेश कुमार जमीन पर गिर पड़े। दोनों बदमाश नोटों से भरा बैग छीन कर इरादतनगर की ओर भाग निकले।
लूट की सूचना मिलते ही एसीपी गिरीश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास लगे सीसीटीवी के फ़ुटेज लेकर बदमाशों की खोज में जुट गए हैं।
_______________________
Post a Comment
0 Comments