व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में तो नहीं हुई सर्राफ अवधेश की हत्या? दो शूटरों की पहचान हुई || पटना पुलिस का दावा- मथुरा का जितेंद्र लेकर गया था दोनों शूटरों को, चांदी कारोबारी निखिल अग्रवाल से भी पूछताछ जारी

आगरा, 07 नवंबर। यहां के मूल निवासी और पटना के प्रमुख चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या कहीं व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता या लेन-देन विवाद में तो नहीं की गई, इस सवाल का जवाब खोजने में पटना पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अवधेश अग्रवाल को गोली मारने वाले दो शूटरों की पहचान कर ली है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार को पटना पुलिस ने अवधेश अग्रवाल को गोली मारने वाले मथुरा के भूषण पंडित और बृज गौतम के नाम उजागर किए। पुलिस का दावा है कि अवधेश अग्रवाल की हत्या भूषण पंडित ने गोली मारकर की। बृज गौतम भी मौके पर ही था। पुलिस का कहना है कि दोनों शूटरों को पटना और मथुरा जिलों में चांदी कारोबार करने वाले हरि बाबू अग्रवाल का कार चालक जितेंद्र लेकर पहुंचा था। जितेंद्र मथुरा जिले के जैंत कस्बे का निवासी है। वह हरि बाबू अग्रवाल की एसयूवी 500 कार से दोनों शूटरों को मथुरा से लेकर पटना पहुंचा था। ये लोग दो दिन तक पटना के बस स्टैंड के आसपास रहे। बाद में जितेंद्र ने इन दोनों शूटरों को दानापुर क्षेत्र में छोड़ा। 
पटना पुलिस विगत दिवस मथुरा से हरि बाबू अग्रवाल के बेटे निखिल अग्रवाल और कार चालक जितेंद्र को हिरासत में पटना ले गई थी। दोनों से कड़ी पूछताछ के बाद पटना पुलिस ने गुरुवार को मीडिया के समक्ष जानकारी रखी।
बता दें कि मृतक अवधेश अग्रवाल कई वर्ष पूर्व आगरा की प्रमुख चांदी कारोबारी कंपनी सीबी चेंस का पटना में डिस्ट्रीब्यूटर था। उसके हटने के बाद से कंपनी ने मथुरा के हरि बाबू अग्रवाल को पटना का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त कर दिया था। आगरा के लाजपत कुंज क्षेत्र की परिणय कुंज कालोनी निवासी अवधेश की इस धनतेरस से दो दिन पहले गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के सहारे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। अब पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए गहराई से छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस अगले एक-दो दिन में सारी कड़ियां जोड़कर हत्या की वजह भी खोल देगी।
पटना पुलिस का कहना है कि भूषण पंडित पर हत्या समेत आठ मामले पहले से ही दर्ज हैं, जबकि बृज गौतम पर 12 मुकदमे यूपी में हैं। इनमें गुंडा एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट के मुकदमे भी हैं। पटना पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में रहकर इन अपराधियों की तलाश कर रही है। 
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments