एफएसडीए के सहायक आयुक्त बोले- शिकायतें लगभग मिथ्या होती हैं, व्यापारी अपने बचाव के प्रयास बढ़ाएं
आगरा, 14 नवम्बर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने स्वीकार किया कि लगभग सभी शिकायतें मिथ्या की जाती हैं और बदले की भावना से की जाती हैं। शोषण का जमाना है अतः खाद्य प्रसंस्करण में संलग्न उद्यमियों एवं व्यापारियों को बचाव में अपने को अधिक से अधिक सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ स्थापित होने चाहिए, जिससे झूठी शिकायत का साक्ष्य मिल सके।
सहायक आयुक्त गुरुवार को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में व्यापारियों ने मांग रखी कि झूठे शिकायतकर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही का कानून होना चाहिए। इस सम्बन्ध में चैम्बर पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा।
सहायक आयुक्त ने मिठाई निर्माताओं को सुझाव दिया कि रंग व चांदी के वर्क का इस्तेमाल कम से कम करें। किसी उद्यमी व्यापारी के खिलाफ कोई गलत कार्यवाही नहीं होगी।
बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने और संचालन खाद्य प्रकोष्ठ के चेयरमैन शिशिर भगत ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी उद्यमी वर्षों में बड़ी मेहनत के साथ अपनी पहचान बनाता है। उनकी झूठी शिकायत करके वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस पर उद्यमियों व व्यापारियों के हित को देखते ही विभाग द्वारा कार्यवाही करनी चाहिए।
बैठक में उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, राजकुमार भगत, योगेश जिन्दल, विजय गुप्ता, विकास चतुर्वेदी, जी. सी. मेहता, लोकेश गुप्ता, संजय बंसल, रजत खंडेलवाल, विकास गोयल, राजेश गुप्ता, रोहित मित्तल, विपिन अग्रवाल, संजय गुप्ता, शरद भादड, संदीप अग्रवाल, विनोद गोयल, अमित गोयल, जय अग्रवाल, तुषार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments