कमलानगर के कारोबारी परिवार की दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत, बेलोन से लौटते समय कार हाथरस में गहरे गड्ढे में गिरी, चार अन्य घायल
आगरा, 01 नवम्बर। अलीगढ़ हाईवे पर हाथरस में एक कार डिवाइडर से टकराकर कार बीस फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले लोग यहां कमलानगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।चार गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दो भाइयों का परिवार बुलंदशहर के निकट स्थित बैलोन वाली माता के दर्शन करने के लिए गया था। वापस लौटते समय चंदपा थाना क्षेत्र में इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कमला नगर के नटराजपुरम ब्रज विहार निवासी कारोबारी अनुज अग्रवाल और उनके भाई का परिवार शुक्रवार की सुबह बुलंदशहर के बैलोन वाली माता के मंदिर गया था। दोपहर वे वापस लौट रहे थे। केवल गढ़ी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पिचक गई। कार सवार सभी आठ लोग गाड़ी में फंस गए। पुलिस और हाईवे की टीम ने कार की छत और दरवाजों को काटकर मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं और बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को तुरंत हाथरस के जिला अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए दो भाइयों को आगरा रेफर कर दिया गया।
हादसे में अनुज की 40 वर्षीय पत्नी सोनम और पांच वर्षीय बेटे निताई की मौत हो गई। छोटे भाई सौरभ की 38 वर्षीय पत्नी रूबी और एक साल के बेटे चेतन की भी जान चली गई। अनुज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनुज की 12 वर्षीय बेटी धान्वी और सौरभ के नौ वर्षीय बेटे गौरांग की हालत गंभीर है। उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments