अस्पतालों की तीसरे दिन भी जांच, एक-दो को छोड़ सभी के मानक अधूरे

आगरा, 20 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं और अग्निशमन उपायों की समीक्षा तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को ट्रांस यमुना क्षेत्र के आधा दर्जन अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक अस्पताल की एनओसी दो मंजिल की मिली लेकिन यह अस्पताल तीन मंजिल बना हुआ मिला। इसके अलावा यहां मरीज भी संख्या से अधिक भर्ती मिले।
गौरतलब है कि झांसी मेडिकल कालेज अग्निकांड में 11 नवजातों की मौत के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में हॉस्पिटलों में अग्निसुरक्षा का आडिट करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो शहर के अस्पतालों का मौक़ा मुआयना कर रही है।
टीम ने मंगलवार को जहां कमला नगर क्षेत्र के हॉस्पिटलों का निरीक्षण तो वहीं बुधवार को ट्रांस यमुना क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया।
एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया ने बताया कि ट्रांस यमुना क्षेत्र के शकुंतला देवी, आकाश हॉस्पिटल, डीआर हॉस्पिटल, सिंघल हॉस्पिटल, एसएम अस्पताल सहित छह अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। हॉस्पिटलों में अग्निशमन के मानक भी चेक किए गए। 
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि एक-दो अस्पतालों को छोड़कर शेष सभी में निर्धारित मानकों में कमियां पाई गईं। कुछ अस्पताल प्रबंधक अपने तर्क रखते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने मानकों को अति शीघ्र पूरा करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जांच अभियान स्थगित रहेगा लेकिन अगले दिन शुक्रवार को यथावत चलेगा। जांच टीम में रामकेश, मयंक गौतम, भूपेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments