कैलाश मंदिर के निकट हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर कार ऑटो रिक्शे से जा भिड़ी, ऑटो चालक और पांच यात्री घायल
आगरा, 03 नवम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर रविवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे ड्राइवर और पांच यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। ऑटो रिक्शा चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई भी लगा दी।
यह हादसा कैलाश मंदिर के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। यह कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड जा रहे ऑटो रिक्शे से टकरा गई। हादसा बेहद तेज था। कार की टक्कर से ऑटो रिक्शे में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी तेज आवास सुनकर आसपास के लोग आ गए। घायलों को ऑटो रिक्शा से बाहर निकाला। टक्कर में ऑटो चालक को ज्यादा चोट आई हैं।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की पिटाई कर दी। पुलिस ने कार ड्राइवर को बचाया। ऑटो चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments