पति का शव देख ऐसा सदमा लगा कि पत्नी की भी चली गई जान, एक साथ अंतिम संस्कार, चार बच्चे हुए अनाथ
आगरा, 29 नवम्बर। थाना बासौनी क्षेत्र के गांव नवीन खिल्ली कुंवरखेड़ा में पति का शव देख सदमे से पत्नी की भी मौत हो गई। मृत दंपति का अंतिम संस्कार साथ-साथ किया गया। माता-पिता की मौत से इस दंपति के चार बच्चे अनाथ हो गए।
गांव नवीन खिल्ली कुंवरखेड़ा निवासी 58 वर्षीय राम अवतार भदौरिया दिल्ली में रहकर कैटरिंग की ठेकेदारी करते थे। उनकी पत्नी उषा देवी (54 वर्ष) और बच्चे गांव में ही रहते थे। गुरुवार की शाम को दिल्ली में अचानक राम अवतार को ह्रदयाघात हुआ और उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग शुक्रवार की तड़के राम अवतार का शव लेकर गांव में पहुंचे। शव को देखते ही पत्नी उषा देवी चीखने लगी और बेसुध होकर गिर गई। बच्चे रोते हुए मां को उठाने लगे, लेकिन होश नहीं आया।
परिवार के लोग तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पिता को खोने के गम में डूबे बच्चों पर तो मानो वज्रपात हो गया। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, दौड़कर वहां पहुंचा।
मृत दंपति ने अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को पीछे छोड़ा है। परिजनों ने पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया। परिवार वालों से बातचीत करने पर पता चला कि पत्नी को कोई बीमारी नहीं थी। जब पति की लाश आई तो उन्हें सदमा लग गया। पति-पत्नी की एक साथ मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments