विधायक विजय शिवहरे ने किया सात सीसी सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण

आगरा, 17 नवंबर। आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से विधायक विजय शिवहरे ने रविवार को सात सीसी सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 90 लाख रुपये से गांव व मोहल्लों का कायाकल्प किया जाएगा। 
शिवहरे द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत मघटई में किशन के घर से हनुमान मंदिर की ओर सीसी कार्य, ग्राम पंचायत सलेमाबाद के मजरा गढ़ी नंदू में गिर्राज के घर से साहब सिंह के घर तक सीसी कार्य, ग्राम रौजौली में हर श्याम के घर से देवी सिंह उर्फ़ हैदर के घर तक सीसी कार्य, नगला कली स्कूल से श्मशान घाट तक सीसी कार्य, महादेव नगर में राकेश दिवाकर के घर से अनिल की दुकान तक सीसी कार्य, महादेव नगर राजपूत चुंगी में सत्येंद्र के घर से मुकेश के घर तक सीसी कार्य, महादेव नगर राजपुर चुंगी में दिनेश चौहान के घर से लवलेश के घर तक सीसी कार्य का लोकार्पण किया गया।
नगला कली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय शिवहरे ने लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सभी तरह की पेंशन, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, किसानों, छात्रों के साथ साथ मजदूरों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में तेजी के साथ विकास का पहिया घूम रहा है। कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments