नामनेर-कटघर मार्ग पर कच्ची दुकानों में लगी आग, गैस सिलेंडर भी फटा

आगरा, 18 नवम्बर। नामनेर चौराहे के पास ईदगाह कटघर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी कच्ची दुकानों में देर रात आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन दौरान इन दुकानें में रखे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली और सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने एक घंटे की मशक़्कत के बाद आग पर क़ाबू पा लिया। आग के कारणों को खोजने में पुलिस जुटी है।
नामनेर चौराहे के पास सड़क किनारे कई कच्ची दुकानें और खोखे लगे हुए हैं। रात करीब एक बजे के आसपास आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते लपटें एक दुकान से दूसरी दुकान में पहुंच गईं। तभी वहां रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। आग की लपटों को देख आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
फायर बिग्रेड क़रीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए जूझती रही, तब जाकर आग ठंडी हुई। आग में कच्ची दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारी नेता बृजेश पंडित ने बताया कि जलने वाली दुकानें कुम्हारों की थीं। वे बांस, बल्लियों से कच्ची दुकानें बनाकर उनमें मटके आदि बेचने का व्यापार करते थे। 
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments