शहीद नगर के दुर्गा कॉम्प्लेक्स में आग, सीढ़ी लगाकर परिवार को बाहर निकाला गया, दो वाहन जले
आगरा, 05 नवंबर। शहीद नगर स्थित एक मार्केट के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां खड़े दो वाहन जल गए। आग की लपटें तेज होने पर मार्केट की पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित उतार लिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर में मां दुर्गा कॉम्प्लेक्स में मंगलवार शाम करीब छह बजे करीब आग लगी। लोगों ने बताया कि कांप्लेक्स के बेसमेंट में खड़ी एक बैटरी वाली स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। तेज धमाके के साथ आग लग गई। बेसमेंट से धुआं उठने लगा। धुआं देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। आग से स्कूटी और एक बाइक जल गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
दुर्गा कंप्लैक्स में नीचे भूतल पर दुकानें हैं और ऊपर पहली मंजिल पर परिवार रहता है। आग के बाद परिवार के लोग में हड़कंप मच गया। सीढ़ियों के रास्ते के पास आग लगने से सभी ऊपर फंस गए। लोगों ने सीढ़ी लगाकर परिवार के लोगों को नीचे उतारा।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments