आगरा में सोलह हजार से अधिक शौचालय बने, लेकिन अधिकांश अव्यवस्था के शिकार!

आगरा, 18 नवम्बर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक बृज खंडेलवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही पुरातत्व विभाग, नगर निगम, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे ज्ञापन में ताजनगरी में मौजूद शौचालयों में अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। 
ज्ञापन में कहा गया है कि हालांकि शहर को खुले में शौच से मुक्त (ODF) घोषित कर दिया गया है और 16 हजार से अधिक नए शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन अधिकांश शौचालयों में पानी की कमी और नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं है।
इस कारण से, जिले के नागरिक और पर्यटक दोनों ही अस्वच्छ और असुरक्षित शौचालयों का सामना कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर में हर किलोमीटर पर मुफ्त, स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही, इन शौचालयों की नियमित सफाई और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए एक सशक्त अभियान चलाया जाए ताकि लोग खुले में शौच करने की बजाय इन शौचालयों का उपयोग करें।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments