महापौर की नाराजगी के बाद नगर आयुक्त ने दिए अपर नगरायुक्त और महाप्रबंधक को नोटिस || पार्षदगणों को भी अनुपालन स्थिति से अवगत कराएं

आगरा, 19 नवम्बर। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह द्वारा सोमवार को नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक में जताई नाराजगी के बाद नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव और महाप्रबंधक जलकल अरुणेन्द्र कुमार राजपूत को नोटिस जारी कर विकास कार्यों में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए हैं। 
महापौर के मीडिया प्रभारी के अनुसार, नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को भेजे नोटिस में निर्देश दिए हैं कि नगर निगम सदन व कार्यकारिणी बैठकों में लिए गए निर्णयों व पारित प्रस्तावों की अनुपालन आख्या 20 नवंबर को होने वाली आगामी कार्यकारिणी बैठक में प्रस्तुत की जाएं। इसके साथ ही पार्षदगणों को भी अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया जाए। नगरायुक्त ने नगर निगम के समस्त विभागाध्यक्षों को भी कठोर निर्देश देते हुए कार्य में शिथिलता न बरतने और समय से कार्य पूरा करने के लिए भी पत्र लिखा है। 
इसके साथ ही नगरायुक्त ने महाप्रबंधक जलकल को भी सोमवार को कार्यकारिणी बैठक में समय से पुनरीक्षित बजट की प्रति उपलब्ध न कराने के लिए भी तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
______________________
सड़कें घेरने वालों पर फिर चला बुलडोजर
आगरा, 19 नवम्बर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर साढ़े सोलह हजार रुये का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नगर निगम प्रवर्तनदल ने मंगलवार सुबह खंदारी पुल से हनुमान चौराहा होते हुए आरबीएस कालेज गेट तक अभियान चला कर पचास से अधिक ठेल, ढकेल, फुटपाथों पर रखे आठ खोखे और दुकानों के आगे निकाली गई तीन टिनशेड और 17 तख्तों को हटवाया। इस दौरान दुकानदारों से शमन शुल्क के रुप में सात हजार पांच सौ रुपये वसूल किया गया। 
कालिंदी विहार अंबेडकर पार्क के पास शहादरा खत्ता पार्क व सौ फुटा हाथरस रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलब अवैध रुप से फैलाया हुआ था। जिसको प्रवर्तन दल द्वारा तत्काल हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण अभियान में पांच सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त करते हुए तीन हजार रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने पर एक हजार रुपये जुर्मानाा वसूल किया गया। विजय नगर रिंग रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलवा पाये जाने पर प्रवर्तनदल द्वारा पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल कर तत्काल हटवाने निर्देश दिये गये। 
____________________________
जन सुनवाई में 14 मामले निस्तारित
आगरा, 19 नवम्बर। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में 14 लोगों ने नगर निगम अधिकारियों के समक्ष अपनी फरियाद रखते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। अध्यक्षता कर रहे अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिये।
वाटर वर्क्स शिवपुरी बल्केश्वर रोड के रविकांत चावला ने यहां स्थित महाविद्यालय के दक्षिणी गेट के पास कूड़ा डालकर आग लगाने की शिकायत की। सिंधी कालोनी अशोक नगर निवासी रविन्द्र आजाद ने साफ सफाई के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की। वार्ड 27 बाग मुजफ्फर खां के लोगों ने ज्ञापन देकर शिकायत की कि निगम कर्मचारियों ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर खाानापूर्ति की है। इसी वार्ड के विनय जैन ने क्षेत्र में बंद पड़े शौचालय को चालू कराने और सेंट जोंस कालेज चौराहा पर हाई मास्ट लाइट बंद होने की शिकायत की।
सेक्टर सोलह आवास विकास कालोनी के एबी सिसौदिया ने प्रगति पार्क की खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट को ठीक कराने की मांग की। गोकुलपुरा निवासी रविंद्र आजाद ने प्राचीन शिवमंदिर में प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की। दरेसी नंबर दो के आकाश ने पुरानी सीवर लाइन को साफ करने के बजाय नई सीवर लाइन डालने की मांग की। जयराम बाग, दयालबाग की मालती देवी ने पानी का बिल माफ करने, सुभाष जैन अहीरपाड़ा राजामंडी ने गृहकर विसंगति के निस्तारण को अभिलेखों में दर्ज कराने और गिरधर कालोनी न्यू राधा नगर बल्केश्वर ने नगर निमम द्वारा प्रार्थी का चबूतरा तोड़े जाने की विभागीय जांच कराने की मांग रखी। नगला बझेरा अंबेडकर नगर सेवला ने विपक्षी द्वारा अवैध रुप से रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने की फरियाद की। 
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने संबंधित अधिकारियों को इन सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। 
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments