कटे कान के साथ युवक पहुंचा थाने

आगरा, 10 नवंबर। थाना न्यू आगरा में रविवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब एक युवक अपने कटे जान के साथ वहां पहुंच गया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जिस युवक का कान काट दिया गया, उसका नाम गौरव कुशवाह है। उसका कहना है कि आपसी विवाद में मोहल्ले के ही रवि कुशवाह, कन्हैया कुशवाह, गोपाल कुशवाह और इन लोगों के बहनोई ने उसे घेरकर हमला बोल दिया। धारदार हथियार से प्रहार किया, जिससे उसके दायें कान का एक हिस्सा पूरी तरह कटकर अलग हो गया।
हमले में युवक के सिर में भी चोटें आई हैं। पीड़ित युवक और हमलावर एक ही खानदान के हैं। दोनों पक्षों के घर भी आसपास में ही हैं। बताते हैं कि आरोपी गौरव से गालीगलौज कर रहे थे। विरोध करने पर हमला बोल दिया। 
चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हैरानी की  बात है कि चंद कदमों की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस ने दोपहर तक किसी आरोपी को नहीं पकड़ा, जबकि मामला हत्या के प्रयास का है। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments