कवयित्री रमा वर्मा 'श्याम' के उपन्यास को अवॉर्ड, भीमाबाई होलकर नाटिका का मंचन
आगरा, 17 नवम्बर। सर्वजन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेंद्र मिलन की ओर से "मिलन जी अवार्ड " का पुरस्कार वरिष्ठ कवयित्री रमा वर्मा 'श्याम' के उपन्यास 'जरा याद करो कुर्बानी' पर प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें सरस्वती सम्मान से नवाजा गया। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, शॉल पट्टिका ओढ़ाकर 5100 रुपये की नगद राशि भेंट की गई।
सेठ पदमचंद वाणिज्य संस्थान सभागार डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी खंदारी में आयोजित समारोह के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, मुख्य अतिथि कवयित्री निशि राज विशिष्ट अतिथि डॉ.शशि गुप्ता, राज चौहान, सुधा वर्मा थीं।
कार्यक्रम में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध राजवंशीय प्रथम वीरांगना भीमाबाई होलकर के अनूठे शौर्य प्रदर्शन पर नाटिका का मंचन किया गया।
रचनाकार डॉ मिलन, निदेशक सुशील सरित एवं कलाकारों में पूजा तोमर, भूमि माथुर, आरोही, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश भदोरिया, डॉ.असीम आनंद, हरीश अग्रवाल 'ढपोरशंख', दिनेश श्रीवास्तव, इन्दल सिंह 'इन्दु', सुधीर शर्मा, रजनी सिंह, पदमावती पदम, हरवीर परमार, रूपेश मल्होत्रा आदि ने भाग लिया।
संगीत सुभाष सक्सेना ने दिया और संगत राज मैसी ने की। ध्वनयाकंन अंकुर बंसल ने किया। संचालन अशोक अश्रु ने और धन्यवाद ज्ञापन नीरज मिलन ने किया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments