जलकल विभाग ने पेश नहीं की पत्रावली, नाराज मेयर ने स्थगित की पुनरीक्षित बजट की बैठक
___________________________________
आगरा, 18 नवम्बर। नगर निगम की कार्यकारिणी में जलकल विभाग की पत्रावली पेश न होने के कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। इससे नाराज मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बैठक को स्थगित कर दिया।
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया जाना था। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी। निर्धारित समय सारणी के मुताबिक कार्यकारी के सभी 12 सदस्य और मेयर सुबह 11 बजे नगर निगम में पहुंच गए थे।
कार्यकारिणी की कार्यवाही शुरू करने से पहले मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जलकल विभाग के अधिकारियों से जलकल विभाग के बजट के विषय में पूछा, तब अधिकारियों ने बजट की प्रति मेयर के सामने रखी। इस पर मेयर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बजट की प्रति कार्यकारिणी की बैठक से 72 घंटे पहले उनके समक्ष रखी जानी चाहिए थी।
जलकल विभाग के अधिकारियों ने समय से बजट का ड्राफ्ट प्रस्तुत नहीं किया, इस वजह से मेयर ने बैठक को स्थगित कर दिया। यह बैठक अब 20 नवंबर को 11 बजे कार्यकारिणी कक्षा में होगी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments