रसगुल्लों पर हुई लड़ाई! दुकानदार से मारपीट, पत्थरबाजी
आगरा, 03 नवम्बर। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में रसगुल्ले खराब होने को लेकर हलवाई और ग्राहकों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें दुकानदार के काफी चोटें आईं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रांसयमुना के बालाजी नगर चौराहे पर हलवाई की दुकान है। यहां दीपावली की रात करीब नौ बजे कुछ युवक पहले पास की मिठाई की दुकान पर आए। मिठाई खाने के बाद विवेक, लटूरी, लुवकुश, रोहित, अंकुश के साथ में अन्य युवक बगल की श्रीरामचन्द्र स्वीट्स दुकान पर पहुंचे और रसगुल्ले खाने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रसगुल्ले खराब हैं, इनका स्वाद कड़वा है।
दुकान पर बैठे अंकित ने कहा कि रसगुल्ले ताजा बने हैं, कड़वे नहीं हो सकते अगर चाहें तो वह किसी अन्य ग्राहक को चेक करवा सकता है। इसके बाद युवकों ने दुकान में रखे रसगुल्ले और अन्य मिठाइयां सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। अंकित ने जब इस बात का विरोध किया तो सभी आठ से दस युवकों ने अंकित को गद्दी से खींच लिया। मारपीट करने लगे, जिसमें उसका सिर फट गया।
इसी बीच शोर सुनकर दुकान स्वामी जो अपने दूसरे बेटे के साथ दुकान के अंदर मिठाइयां बना रहे थे बाहर निकल आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई। युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया। दुकान स्वामी ने अपने बेटों सहित खुद को दुकान का शटर गिराकर बंद किया और अपनी जान बचाई। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
श्रीरामचन्द्र स्वीट्स के मालिक दिनेश चंद्र का आरोप है कि हमला करने वाले युवकों को दूसरे दुकानदार ने भेजा था। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। थाने पर तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। घायलों का मेडिकल करवाया गया है। मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments