कमलानगर में दबंगों ने भाजपा पार्षद को पीटा, समर्थकों में उबाल, थाने का घेराव कर नारेबाजी
आगरा, 02 नवम्बर। कमला नगर थाना क्षेत्र में छेड़खानी के मामले में समझौता करने गए भाजपा पार्षद की कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी। मारपीट होने की जानकारी मिलते ही पार्षद के समर्थक मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर कमला नगर थाने पहुंच गए और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भाजपा पार्षद हरिओम बाबा ने मीडिया को बताया कि उनके परिचित कारोबारी अपनी बेटी और दामाद के साथ खरीदारी करने कमला नगर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर दोनों युवक मारपीट पर उतारू हो गए। कार में बैठी बेटी ने मारपीट का विरोध किया तो युवकों ने दबंगई दिखाते हुए उससे छेड़खानी कर दी। पीड़ित ने इस बात की जानकारी भाजपा पार्षद को दी। भाजपा पार्षद मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
भाजपा पार्षद हरिओम बाबा ने कहा कि जानकारी होने पर वह आरोपी युवकों के घर पहुंच गए। उनका इरादा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का था। वहां युवकों के पिता प्रवीण अग्रवाल चांदी वालों से उनकी कहासुनी हो गई। इस पर प्रवीण अग्रवाल के बेटे आयुष ने भाजपा पार्षद के साथ मारपीट कर दी।
भाजपा पार्षद ने बताया कि मारपीट में प्रवीण अग्रवाल, आयुष अग्रवाल के साथ करीब आधा दर्जन युवक भी शामिल थे। पार्षद के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने भाजपा पार्षद की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी हमलावर इस तरह की दबंगई दिखा चुके हैं। लोगों में हमलावरों के प्रति आक्रोश है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments