डीएम की उद्यमियों संग बैठक: रामबाग चौराहे, केके नगर, फाउंड्रीनगर और सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया की दशा सुधारने के निर्देश
आगरा, 29 नवम्बर। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की शुक्रवार को होटल मधुश्री में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जाए। बैठक में लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग भी उपस्थित रहे।
बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
चार पुलिया से केके नगर तक के मार्ग पर नगर निगम आगरा को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश।
औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने के आदेश।
रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एसीपी छत्ता को उद्यमियों के साथ बैठक कर समाधान की योजना बनाने का निर्देश।
मच्छी पुलिया (हाथरस रोड) की सड़क डिजाइनिंग में सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी को त्वरित कदम उठाने के निर्देश।
सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को आगामी बैठक में तकनीकी जानकारी सहित उपस्थित रहने का निर्देश।
नए निवेशकों को प्रोत्साहन
बैठक में नए निवेशकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने डीसी, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन करने वाले निवेशकों की प्रोत्साहन योजनाओं और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों जैसे फाउंड्री नगर, सिकंदरा, रामबाग और पांडे नगर के उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य उद्योगों को मजबूती और समाधान प्रदान करना है।”
______________________________________
Post a Comment
0 Comments