आयकर अधिकारियों ने दी टीडीएस व टीसीएस प्रावधानों की जानकारी
आगरा, 20 नवम्बर। आयकर विभाग के संजय प्लेस स्थित सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यशाला में आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए टीडीएस व टीसीएस के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। स्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का विषेष रूप से उल्लेख किया गया।
इस कार्यशाला का आयोजन आयकर अधिनियमों के तहत स्रोत पर कटौती के संबंध में जानकारी के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से आयकर विभाग टीडीएस द्वारा किया गया, जिसमें केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं टैक्स प्रोफेशनल्स विजय गोयल आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आयकर अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए टीडीएस व टीसीएस के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। स्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का उल्लेख किया गया। टीडीएस व टीसीएस न काटने के संबंध में होने वाले परिणामों की जानकारी दी। उसे समय से सरकारी कोष में जमा कराने का अनुरोध किया। आयकर विवरणियों (त्रैमासिक आयकर विवरणी) की भी समय से दाखिल किये जाने पर भी जोर दिया।
आउटरीच प्रोगाम आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर शुमाना सेन व अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस) कानपुर तरूण कुशवाह के निर्देशानुसार आयकर अधिकारी बरूण कुमार सरकार व आयकर अधिकारी बाला प्रसाद (टीडीएस) द्वारा आयोजित किया गया। आयकर निरीक्षक यतीन्द्र पाण्डेय, मनोज दिवाकर व रामनारायण मीना आयकर निरीक्षक का भी सहयोग रहा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments